JDU का BJP व PM मोदी पर तंज-'कौन किसके सामने झुकता है दुनिया जानती है'

जेडीयू द्वारा शेयर किए गए कोलाज में कुल 4 फोटो हैं और मैसेज लिखा गया है, 'कौन किसके सामने झुकता है दुनिया जानती है'.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
JDU img

JDU ने फोटो शेयर कर पीएम मोदी व बीजेपी पर तंज कसा है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर लगातार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात को लेकर तंज कसा जा रहा है. जहां, बीजेपी द्वारा सत्ता के लिए सीएम नीतीश को किसी के भी सामने झुक जाने की बात कह रही है तो वहीं, जेडीयू ने अब करारा पलटवार किया है. जेडीयू ने एक फोटो कोलाज को ट्विटर पर शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर पलटवार किया गया है. जेडीयू द्वारा शेयर किए गए कोलाज में कुल 4 फोटो हैं और मैसेज लिखा गया है, 'कौन किसके सामने झुकता है दुनिया जानती है'. पहले फोटो में सुषमा स्वाराज और नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे हैं और पीएम मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बाजू पर हाथ रखकर व झुककर कुछ कहते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे फोटो में नीतीश कुमार से पीएम मोदी हाथ मिलाते दिख रहे हैं और थोड़ा सा उनके शरीर में झुकाव नजर आ रहा है. तीसरे और चौथे फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से 12 अप्रैल 2023 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मनोज झा ने मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की. बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मनोज झा के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है. साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे - भारत के लिए!'

ये भी पढ़ें-राहुल से नीतीश की मुलाकत पर BJP का तंज-'सत्ता के लिए ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे...'

अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे सीएम नीतीश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. मुलाकात खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. विपक्ष का एक होना बेहद जरीरू है. हम नीतीश कुमार के साथ हैं. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस समय देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है. आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार आज देश के अंदर है इसलिए ये बहुत जरूरी है कि सभी विपक्षी पार्टी एक साथ आकर केंद्र के अंदर सरकार बदले और ऐसी सरकार आनी चाहिए जो देश को विकास दे सके. वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करेंगे. 

बीजेपी ने कसा था तंज

सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मुलाकात के दौरान की तस्वीर को ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर बीजेपी ने तंज कसा था. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा कटाक्ष किया है. उन्होंने सीएम नीतीश को सत्ता का स्वार्थी बताते हुए तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान एक तस्वीर जिसमें सीएम नीतीश राहुल गांधी से थोड़ झुककर हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'सत्ता के लिए ना जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार…'

HIGHLIGHTS

  • JDU ने बीजेपी पर किया पलटवार
  • पीएम मोदी की तस्वीरों को शेयर कर कसा तंज
  • कहा-कौन किसके सामने झुकता है दुनिया जानती है

Source : News State Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi Nitish Kumar BJP JDU Bihar political news JDU taunts on BJP JDU taunts on PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment