सुशील मोदी का बड़ा दावा, कहा-'चुनाव से पहले RJD में होगा JDU का विलय, या फिर...'

सुशील मोदी ने कहा है कि इस बात के पूरे आसार हैं कि चुनाव से पहले जेडीयू का आरजेडी में विलय हो जाए या फिर जेडीयू विलीन ही हो जाए. इसके अलावा और कोई विकल्प जेडीयू के पास नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि JDU में अन्तर्कलह तेज हो चुकी है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ललन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उनकी वजह से अब जेडीयू के पास विलय या विलीन होने का ही विकल्प बचा है. सुशील मोदी ने कहा है कि इस बात के पूरे आसार हैं कि चुनाव से पहले जेडीयू का आरजेडी में विलय हो जाए या फिर जेडीयू विलीन ही हो जाए. इसके अलावा और कोई विकल्प जेडीयू के पास नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि JDU में अन्तर्कलह तेज हो चुकी है. JDU अध्यक्ष और दलित मंत्री में सार्वजनिक मंच पर टकराव हो रहे हैं. मंत्री पर हत्या कराने की मंशा का आरोप विधायक लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ललन सिंह केंद्र सरकार में मंत्री न बन पाने की खीझ बीजेपी पर उतार रहे हैं.

JDU का विलय होगा

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू टूटने की ओर बढ़ रहा है और अगले चुनाव से पहले ललन सिंह की पार्टी का राजद में विलय होगा या इसका अस्तित्व विलीन हो जाएगा. सुशील मोदी ने कहा कि जदयू के कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच टकराव सार्वजनिक हो रहा है. पार्टी के एक विधायक नीतीश कुमार के प्रिय मंत्री अशोक चौधरी पर हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. अन्तर्कलह चरम पर है.

ये भी पढ़ें-लालू-नीतीश पर विजय सिन्हा ने बोला करारा हमला, कहा-'बड़े भाई-छोटे भाई हैं बिहार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के जिम्मेदार' 

JDU के खत्म होने के जिम्मेदार ललन सिंह होंगे

उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया , तभी से पार्टी में घुटन बढी और टूटन शुरू हुई. सुशील मोदी ने कहा कि यदि जदयू समाप्त हुआ, तो उसकी बड़ी वजह ललन सिंह होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ उनका सारा गुस्सा सिर्फ इसलिए है कि वे 2019में केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाए. अब नीतीश कुमार से भी उनके संबंध अच्छे नहीं रहे. पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में वे शामिल नहीं हुए.

सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह पहले भी नीतीश कुमार को 'तानाशाह' बता कर कांग्रेस के साथ जा चुके हैं. उनका कोई भरोसा नहीं, लेकिन उन्होंने पार्टी के विधायकों-सांसदों का भविष्य अंधकारमय बना दिया.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने बोला जेडीयू पर करारा हमला
  • ललन सिंह का नाम लेकर कसा तंज
  • कहा-'ललन सिंह की वजह से खत्म होगी JDU'

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Loksabha Election 2024 RJD JDU bihar-election Lalan Singh sushil modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment