Advertisment

Bihar Politics: एक अगस्त से JDU निकालेगी यात्रा, बीजेपी बोली-17 सालों तक नहीं याद आया भाईचारा

लोकसभा चुनाव को लेकर JDU ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आपको बता दें कि एक अगस्त से भाईचारा यात्रा शुरू होगी. एक अगस्त से यात्रा 6 दिसंबर तक चलेगी.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
jdu news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव को लेकर JDU ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आपको बता दें कि एक अगस्त से भाईचारा यात्रा शुरू होगी. एक अगस्त से यात्रा 6 दिसंबर तक चलेगी. 26 जिलों में यात्रा जाएगी. तीन चरणों में यात्रा होगी. बिहार सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताया जाएगा. यात्रा का नेतृत्व JDU MLC खालिद अनवर करेंगे. बताया जा रहा है कि 2024 चुनाव के लिए मुस्लिम समाज में पैठ बनाने के उद्देश्य से इस यात्रा की शुरुआत हो रही है.

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 18 साल में बतौर सीएम नीतीश कुमार के कामकाज को जनता पहुंचाया जाएगा. यात्रा के दौरान भाईचारा का संदेश दिया जाएगा. मुस्लिम बहुल इलाके में भी ये यात्रा जाएगी. अल्पसंख्यकों के लिए क्या कुछ किया गया है. इसे भी बताया जाएगा. यात्रा के बीच में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

17 सालों तक नहीं याद आया भाईचारा- बचौल

वहीं, JDU की यात्रा पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी MLA हरिभूषण बचौल ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में नीतीश कुमार को कभी भाईचारा यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी. इन्हें भी पता है कि इनकी जमीनी हकीकत क्या है. यही कारण है कि यह लोग यात्रा निकाल रहे हैं. भाईचारा और सद्भाव की बात कर रहे हैं, लेकिन इस यात्रा से कुछ नहीं होगा. देश की आवाम ने मन बना लिया है. देश के प्रधानमंत्री को पुनः स्थापित करना है और यह जो लोग झूठा ढोंग वाली यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा इनकी फेल हो जाएगी. 2024 में बिहार में 40 की 40 सीट हम लोग जीतने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शादी के बाद प्रेमी ने दिया धोखा तो प्रेमिका ने किया फिर ये काम, जाने क्या है पूरा मामला

हम लोग मजबूती से एक साथ एक मंच पर हैं- सुधाकर सिंह

वहीं, JDU कल से राज्य में भाईचारा यात्रा निकालेगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि सभी दलों को अपने तरीके से पार्टी के विस्तार करने का हक है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ चीजों पर हमारे विचार नहीं मिलते होंगे, लेकिन अगर महागठबंधन की बात की जाए तो हम लोग मजबूती से एक साथ एक मंच पर हैं और 2024 को लेकर जो तैयारियां हैं वो हम सभी कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • JDU की यात्रा पर बीजेपी का हमला
  • बीजेपी MLA हरिभूषण बचौल ने साधा निशाना
  • 17 सालों तक नहीं याद आया भाईचारा- बचौल
  • भाईचारा यात्रा से कुछ नहीं होगा- हरिभूषण 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP JDU JDU Bhaichara Yatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment