जेईई एडवांस का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. जिसमें बिहार के छात्रों ने अपना परचम एक बार फिर लहराया है. छात्रों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार था. इस बार गुवाहाटी जोन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बेगूसराय निवासी अभिजीत आनंद बिहार के साथ-साथ गुवाहाटी जोन में टॉपर बने हैं. अभिजीत को ऑल इंडिया 15वीं रैंक आई है. जिससे उनके घर में खुशी का माहौल है. अभिजीत ने पुरे बिहार का नाम रौशन किया है.
राज्य में दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण के अभिजीत आनंद हैं. अभिजीत जोन में तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें ऑल इंडिया रैंक 188 आई है. आदित्य जेईई मेन के पहले चरण के बिहार टॉपर रहे थे. बिहार के सैकड़ों छात्रों ने जेईई एडवांस के रिजल्ट में बाजी मारी है. सफल छात्र jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. आपको बता दें कि, इस बार आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी किया है.
भागलपुर निवासी अरुदीप को 256वीं रैंक आई है. जेईई मेन दो साल बाद गुवाहाटी जोन का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जोन में दूसरे स्थान पर शिवम श्रवण को 65वीं रैंक मिली है. हिमांशु शेखर (ऑल इंडिया रैंक: 193) ने चौथा एवं पार्थिव सेन (ऑल इंडिया रैंक: 195) ने पांचवां स्थान हासिल किया है. लड़कियों में गुवाहाटी जोन से ऑल इंडिया 447वीं रैंक प्राप्त कर स्नेहा परिक टॉपर रही हैं.
Source : News Nation Bureau