Alert: भूलकर भी न करें इस लिंक को टच, PM Kisan Yojana के नाम पर शुरू हुआ नया साइबर फ्रॉड, मोबाइल हो रहे हैक

Cyber Fraud: अगर आपके पास भी कोई पीएम किसान योजना के नाम से लिंक आती है तो उसको टच करने से पहले जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ लेना. क्योंकि, जरा भी ध्यान नहीं दिया तो आपका फोन हैकर्स के कब्जे में होगा.

Cyber Fraud: अगर आपके पास भी कोई पीएम किसान योजना के नाम से लिंक आती है तो उसको टच करने से पहले जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ लेना. क्योंकि, जरा भी ध्यान नहीं दिया तो आपका फोन हैकर्स के कब्जे में होगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jehanabad Cyber Fraud Case

Representational Image Photograph: (Social)

Jehanabad Cyber Fraud: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2025 के नाम पर साइबर ठगों ने एक नया फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया है. इस बार ठगी का तरीका और भी खतरनाक है क्योंकि इसमें एक बार लिंक पर क्लिक करते ही आपका पूरा मोबाइल साइबर अपराधियों के कब्जे में चला जाता है.

ऐसे बनाया शिकार

Advertisment

ताजा मामला बिहार के जहानाबाद से है. यहां मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खसखोरी गांव में प्रकाश कुमार नाम के एक व्यक्ति के मोबाइल पर पीएम किसान योजना से जुड़ा एक लिंक भेजा गया. जैसे ही उन्होंने इस लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया. इतना ही नहीं, मोबाइल में मौजूद सभी नंबरों पर भी वही लिंक भेज दिया गया.

इस तरह के लिंक पर क्लिक करने वाले कई लोगों के मोबाइल फोन हैक हो गए और काम करना बंद कर दिया. लोगों ने तुरंत साइबर सेल की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और स्थानीय साइबर थाने में भी आवेदन दिया.

कैसे होता है मोबाइल हैक?

इस मामले में जांच कर रही साइबर डीएसपी रेणु कुमारी ने मीडिया को बताया कि फर्जी एपीके फाइल के जरिए मोबाइल में एक बैकडोर मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है. यह मालवेयर अपराधियों को मोबाइल का पूरा कंट्रोल दे देता है. इससे वे स्क्रीन रिकॉर्डिंग, ओटीपी, बैंकिंग ऐप्स और निजी जानकारी चुरा लेते हैं और बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Mumbai Cyber Fraud: साइबर ठगी का शिकार हुए बॉलीवुड डायरेक्टर, साढ़े तीन लाख की लगी चपत, ऐसे बुना जाल

ये है साइबर पुलिस की सलाह

साइबर डीएसपी ने लोगों को सतर्क करते हुए स्पष्ट कहा है कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें. ऐप डाउनलोड करने के लिए सिर्फ गूगल प्ले स्टोर का ही उपयोग करें. पीएम किसान योजना या किसी भी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी केवल सरकारी वेबसाइटों और विश्वसनीय स्रोतों से ही लें.

साइबर पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए बताया है कि किसान योजना के नाम पर फर्जी एपीके फाइल सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए तेजी से फैलाई जा रही है. इससे बचना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud in Noida: नोएडा में साइबर ठगी का नया मामला, 64 लाख रुपये गंवा बैठी इंजीनियर की पत्नी, रहें सावधान

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: कानपुर के एक युवक ने ठग से ही कर ली ठगी, लगाई 10,000 रुपये की चपत

Jehanabad Jehanabad Bihar News Jehanabad crime Jehanabad crime news cyber fraud case Cyber Fraud Alert cyber fraud bihar cyber crime bihar crime news in hindi Bihar Crime News Bihar News Bihar state news state News in Hindi
Advertisment