बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. पटना सिटी में एक छोटी सी बात पर मौत का तांडव देखने को मिला है. पार्किंग को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद ये मामला इतना बढ़ गया कि 50 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग की गई. इस फायरिंग में 5 लोगों को गोली लग गई, जिससे दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तीन लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालत ये हैं कि आज भी जेठुली गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की टीम को ही खदेड़ दिया. SDM, SDPO, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी वहां से जान बचाकर भाग रहे हैं. बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं.
रण क्षेत्र में तब्दील हुआ जेठूली गांव
आज सोमवार को भी जेठुली गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. उपरवादियों ने एक दूसरे के घर को आग के हवाले करने की कोशिश की जब पुलिस ने स्तिथि को काबू करना चाहा तो उन्हें खदेड़ दिया गया, जान बचाकर पुलिस कर्मी भागते नजर आए, इतना ही नहीं दमकल की गाड़ियों को भी वापस लौटना पड़ा. पटना सिटी में स्तिथि बेकाबू होते नजर आ रही है. जमकर पत्थरबाजी हो रही है, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. राजधानी पटना का ये हाल है कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है.
लाइसेंसी हथियार को किया जाएगा जब्त
वहीं, इस मामले में अब एडीजी मुख्यालय जी एस गंगवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रैक्टर लगाने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ है. दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में आगजनी की घटना घटी है. एडीजी मुख्यालय ने दावा किया है कि इलाके में अभी शांतिपूर्ण स्थिति है. पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में लाइसेंसी हथियार का भी उपयोग किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और लाइसेंसी हथियार को जब्त किया जाएगा. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
फतुहा के नदी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में कल देर शाम गोलीबारी की वारदात हुई . इस दौरान कम्युनिटी हॉल में आग लगाई गई. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई. इस गोलीबारी में 5 लोगों को गोलियां लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को NMCH में भर्ती कराया गया है. दो पक्षों में पार्किंग को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद गोलियां चलनी शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें : JDU कार्यकर्ताओं संग उपेंद्र कुशवाहा की बैठक खत्म, कहा-RJD से क्या डील हुई, ललन सिंह बताएं
जेठूली मुखिया का पति है सतीश यादव
पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव का है, जहां पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहा था. तभी उसने सतीश यादव के ड्राइवर को वहां पर खड़ी दूसरी गाड़ी को रास्ते से हटाने को कहा. इसी बात पर सतीश यादव को गुस्सा आ गया और उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि सतीश यादव जेठूली मुखिया का पति है.
HIGHLIGHTS
- जेठूली गांव रण क्षेत्र में हो गया तब्दील
- उपद्रवियों ने पुलिस की टीम को खदेड़ दिया
- जान बचाकर पुलिस कर्मी भागते नजर आए
- दो लोगों की हो गई मौत
- 7 लोगों को किया गया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand