Advertisment

झारखंड में जीत के बाद गदगद इंडिया गठबंधन, तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव को लेकर कह दी ये बात

Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम को मिले बहुमत के बाद इंडिया गठबंधन गदगद है, इसीलिए महागठबंधन के दलों के नेता अभी से आगामी बिहार चुनाव में जीत के दावे करने लगे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tejashwi Yadav on Result

Tejashwi Yadav (Social Media)

Advertisment

Jharkhand Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिल है. राज्य में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को 234 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को यहां बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक सिर्फ 48 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुआ है.

झारखंड की जीत से गदगद इंडिया गठबंधन

झारखंड में एक बार फिर से जेएमएम सरकार बनाने जा रही है. राज्य में इंडिया गठबंधन को 81 में से 56 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि यहां एनडीए को सिर्फ 24 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. झारखंड की जीत पर इंडिया गठबंधन गदगद नजर आ रहा है. इसीलिए इंडिया ब्लॉक के नेता अभी से बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: BIG NEWS: महाराष्ट्र में इस योजना में BJP को दिलाई जीत! महिलाओं को घर बैठे मिलती है इतनी रकम

झारखंड की जीत पर क्या बोले तेजस्वी यादव

झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो हमने झारखंड में किया है, हम लोगों का लगातार प्रयास रहा था कि जितनी सीट पर हम चुनाव लड़ रहे हैं वो हम लोग जीतें, चार सीटों पर हम लोगों की जीत हुई है. एक-दो सीटों पर बहुत ही कम अंतर से हम लोगों की हार हुई थी. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगले बार कोशिश रहेगी लेकिन एक बात तो तय है कि झारखंड में हम लोग जीते हैं, और बहुत ही प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं उन्हें भी हम धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई

बिहार के आगामी चुनाव पर क्या बोले तेजस्वी

वहीं बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, जहां तक बिहार उपचुनाव की बात है चारों जो सीटें हैं वो चारों सीट लोकसभा चुनाव में हम लोग जीते हैं. अभी विधानसभा में 2024 के उपचुनाव में हम हारे हैं लेकिन 2025 में हम बिहार में जीतेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है कोई निराश नहीं है, हम मजबूती के साथ आगे चुनाव लड़ेंगे और आने वाले समय में 25 का जो चुनाव होगा, उसमें बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है. झारखंड के बाद अब बिहार की बारी है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Results 2024: MVA क्लीन स्वीप! BJP ने कैसे कर दिया ये कमाल? जानिए 4 गेमचेंजिंग फैक्टर्स

RJD Tejashwi yadav bihar-election Bihar Election 2025 Jharkhand Election Results Jharkhand Election Results 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment