Advertisment

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून का दस्तक, बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज

झारखंड वासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने जा रहा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rain

झारखंड में मानसून का दस्तक( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

Jharkhand Weather Update: झारखंड वासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में जल्द ही मानसून दस्तक देने जा रहा है. मंगलवार को राजधानी रांची समेत रामगढ़ में दोपहर में जहां लोग तपती गर्मी और पसीने से तर-बतर थे, तो शाम होने से पहले ही हल्की बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल चुका है. हल्की बारिश से कई जगहों का तापमान गिर गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मानसून प्रवेश कर चुका है और इसका असर अगले पांच दिनों में देखने को दिखेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून झारखंड में प्रवेश कर चुका है. प्रदेश के कई जगहों पर दोपहल बाद गर्मी से हल्की राहत मिली और ठंडी हवा का असर दिखने लगा है. 

यह भी पढ़ें- CM सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में BJP का 20 साल का जंग

झारखंड में मानसून का दस्तक

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर राजधानी के अलावा पूर्वी हिस्से यानी देवघर, पाकुड़,  दुमका, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह, साहेबगंज के तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक बारिश दुमका के मसानजोर में 77.2 मिमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दुमका के रास्ते ही राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रवेश किया है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री डाल्टेनगंज का और सबसे कम न्यूनतम 25.6 डिग्री चाईबासा का रिकार्ड किया गया है.

बारिश का अलर्ट जारी

सरायकेला खरसावां जिले में भी कुछ जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में बारिश और वज्रपात के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. वहीं, राजधानी में 25 जून तक बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जिसके बाद प्रदेश में तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में मानसून का दस्तक
  • बारिश का अलर्ट जारी
  • बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News hindi news update Jharkhand Weather Update jharkhand latest news Jharkhand monsoon Date
Advertisment
Advertisment