क्या जीतन राम मांझी भी पलटी मार सकते हैं? दरअसल, ऐसे सवाल तब खड़े हो रहे हैं जब देश भर में विपक्षी पार्टियों को एक करने की कवायद में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अपने ही कुनबे में आग लगती दिखाई पड़ रही है. दरअसल, बिहार के पूर्व सीएम व HAM चीफ जीतन राम मांझी ने पलटी मारने के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए फैसले की घड़ी आ गयी है. मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि वह महागठबंधन में बहुत दवाब झेल रहे हैं और अब फैसले की घड़ी आ चुकी है.
बता दें कि जीतन राम मांझी ने आज अपनी पार्टी HAM नेताओं की बैठक बुलायी थी. बैठक में उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन में हम पर बहुत दवाब है. सभी कह रहे हैं कि हमारे साथ आइये. स्पष्टता हमारी कमजोरी रही है. अब आप सभी लोगों ने देखा होगा कि नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में चिल्ला-चिल्ला कर कहा था कि मांझी जी कहीं नहीं जाइये. हमारे साथ रहीए. यहीं रहिये. हम ही सब कुछ देंगे. हमही आपको सब कुछ बनायेंगे. लेकिन क्या हुआ?.'
उन्होंने आगे कहा, 'अब हम लोगों को निर्णय लेना ही होगा. निर्णय की घडी आ चुकी है. क्या करना है, इसके बारे में हम पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में चर्चा करेंगे. " मांझी ने आगे कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि हमारी पार्टी का विलय हो जाये लेकिन हमारे कार्यकर्ता बिल्कुल भी नहीं चाहते कि HAM का किसी दूसरी पार्टी में विलय हो'
...तो नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे जीतन राम मांझी!
इतना ही नहीं जीतन राम मांझी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वो नीतीश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन भी कर सकते हैं. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि जब राजस्थान में सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन कर सकता है तो जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों नहीं अनशन कर सकता. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार कोई भी गलत काम करेगी या गलत फैसला लेगी तो उसकी वो विरोध करेंगे.
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी मार सकते हैं पलटी
- नीतीश सरकार के खिलाफ अनसन करने की भी दी चेतावनी
- कहा-अब निर्णय लेने का वक्त आ चुका है?
Source : News State Bihar Jharkhand