Bihar By-Election: बिहार में उपचुनाव होने वाला है. 13 नवंबर को बिहार के चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. गया के दो विधानसभा सीट इमामगंज और बेलगांज में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. इसे लेकर हम पार्टी के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू ने गया के इमामगंज सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है.
जीतन राम मांझी की बहू ने भरा नामांकन पर्चा
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी अपने ससुर की सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. दरअसल, जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से विधायक थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने गया सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद मांझी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. तब से यह सीट खाली थी. वहीं, अब इमामगंज सीट पर उपचुनाव हो रहा है और यहां से एनडीए ने मांझी की बहू दीपा मंझी पर भरोसा जताया है.
आज गया जिला के समाहरणालय में 227-इमामगंज (अ०जा) विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव के लिए NDA समर्थित हम (से०) की प्रत्याशी श्रीमती दीपा कुमारी जी के नामांकन के समय उपस्थित रहा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 24, 2024
इस अवसर हम (से०) के कई पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और जनता का भी अपार स्नेह मिला। अपार स्नेह… pic.twitter.com/kkYKgeSA11
ससुर की सीट से चुनावी मैदान में उतरी दीपा मांझी
गुरुवार को जब दीपा मांझी ने अपना नामांकन पर्चा भरा, उस समय उनके साथ ससुर जी जीतन राम मांझी मौजूद थे. वहीं, बहू की राजनीति में एंट्री करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मांझी ने कहा कि उनकी बहू पहले से ही राजनीति से जुड़ी रही हैं. वह जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. बता दें कि दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी बाराचट्टी विधायक हैं. दीपा मांझी हमेशा से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद दीपा मांझी ने जीतन राम मांझी के पैर छूकर आर्शीवाद लिया.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने अपने भाई का करियर खत्म कर दिया, हाईजैक वाले बयान पर BJP का पलटवार
बेलागंज से आरजेडी नेता के बेटे को दिया गया मौका
वहीं, बेलागंज से आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. इन दोनों ही सीटों को हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है क्योंकि एक जगह से केंद्रीय मंत्री की बहू तो दूसरी जगह से जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ यादव चुनावी मैदान में हैं. 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. पिछले 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.
जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत रामगढ़ से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इंडिया एलायंस में सीटों का बंटवारा हो चुका है. आरजेडी 3 और एक सीट पर माकपा चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं, दो सीटों पर दिग्गज नेताओं के बेटे को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इनके अलावा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह रामगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.