बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी 'पलटूराम' की श्रेणी में आ गए हैं. दरअसल, गया में एक कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पर्यटन का हवाला देते हुए कहा था कि विदेशी पर्यटक बिहार में सिर्फ इसलिए नहीं रुकते या आते क्योंकि यहां शराबबंदी कानून लागू है. पर्यटक घंटा-दो घंटा गया में ठहरने के बाद पड़ोसी राज्य झारखंड व उत्तर प्रदेश का रुख कर लेते हैं. अब जीतन राम मांझी ने अपने बयान से पलटी मार ली है. उन्होंने अपने बयान पर यू टर्न लेते हुआ कहै कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था. जीतन राम मांझी ने कहा कि मैंने ये कहा था कि यहां विदेशी लोग आते है उनके लिए अच्छे खाने पीने की व्यवस्था की बात गई थी.
क्या कहा था जीतन राम मांझी ने ?
बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन 6 साल पहले लागू हुआ शराबबंदी कानून आज भी धरातल पर पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है. आए दिन शराब बरामद होने की खबरें और जहरीली शराब पीकर लोगों की मरने की खबरें आती रहती हैं. इस बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मांग की है कि बिहार में शराबबंदी को खत्म कर दिया जाए. इसके पीछे मांझी ने तर्क दिया है कि बिहार में शराब ना मिलने की वजह से पर्यटक नहीं आते हैं वो यूपी और झारखंड चले जाते हैं.
बता दें कि गया में भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में तेजस्वी यादव शामिल होने पहुंचे थे. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने खुले मंच से ये कहकर बिहार के सियासी गलियारों में गर्मागट ला दी है कि राज्य में वापस से शराब चालू होना चहिए. मांझी ने अपने मगही अंदाज में कहा कि, तेजस्वी बाबू बिहार में फेर से शराब चालू करवा देहू, एकरा बारे में मुख्यमंत्री जी से भी बात करहु.
ये भी पढ़ें-सूर्य महोत्सव 2023: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने 'सिंगर', अभिजीत के साथ मिला सुर में सुर
जीतन राम मांझी यही पर नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि गया और बिहार ,में देश-विदेश से पर्यटक आ रहे हैं लेकिन, कोई भी यहां रुकता नहीं है. थोड़ी देर घूमकर सीधे बनारस और पड़ोसी राज्य झारखंड के हजारीबाग पर्यटक पहुंच जाते हैं और इस कारण राज्य सरकार को राजस्व का काफी नुकसान होता है. मांझी ने कहा कि जब बाहर के पर्यटक बिहार में रुकेंगे ही नहीं तो विदेशी मुद्रा से राजस्व कैसे बढ़ेगा? इसलिए हम सीएम नीतीश जी से अंदर-अंदर ही शराबबंदी कानून को खत्म करने की मांग करेंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी से भी कह रहे हैं इसे समाप्त करने के लिए सीएम नीतीश कुमार से कहे. जीतन राम मांझी ने कहा कि शराब पर प्रतिबंध लगाने से बोधगया का पर्यटन घट गया है. उन्होंने तर्क दिया कि यदि यहां शराबबंदी हटेगा तो बिहार के पर्यटक बिहार में ही रुकेंगे और इससे राज्य की आय बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें-समाधान यात्रा: जनता के लिए 2 मिनट भी सीएम के पास नहीं, आज कैमूर में रहेंगे
जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी हटने से पर्यटन में 10 गुना बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल कहने से नहीं, बल्कि विदेशी मेहमानों को खाने-पीने के चीजों का इंतजाम करने से अंतरराष्ट्रीय स्थल कहलाएगा.
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी का अपने बयान से यू-टर्न
- शराबबांदी कानून को हटाने की मांग की थी
- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सामने की थी मांग
- अब बयान से पलट गए जीतन राम मांझी
Source : News State Bihar Jharkhand