जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव के आरोपो पर मांझी का पलटवार, जानें क्या कहा

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, तेजस्वी के माता-पिता 15 साल बिहार के शासन में रहे. उस समय कहां भूल गए थे ये लोग.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jeetan ram

jitan ram mahji

Advertisment

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पटना से दिल्ली के लिए निकले. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा आरक्षण और जातीय जनगणना पर दिए धरना और तेजस्वी के आरोप जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल नहीं कर रही है. इस सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारा प्रश्न यह है कि तेजस्वी के माता-पिता 15 साल बिहार के शासन में रहे. उस समय कहां भूल गए थे ये लोग. जब वह अपने डिप्टी सीएम रहे तो  उस समय क्यों भूल गए थे और जब सत्ता से बाहर आए तो सब याद आ रही है .

ये भी पढे़ं: डॉक्टरों, नर्सों और कंपाउंडरों की सुरक्षा मजबूत होना बेहद जरूरी, कोलकाता रेप और मर्डर मामले में उपराष्ट्रपति की पहली प्रतिक्रिया

केसी त्यागी के इस्तीफा पर तेजस्वी के द्वारा उठाए सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि  इसको लेकर मुझे पता नहीं है. सबका अपना मामला होता है. मुझे पता है केसी त्यागी अच्छे आदमी हैं. अगर उन्होंने ऐसा कुछ किया है तो वह अंदरूनी मामला है. अंदुरुनी मामला में मैं कुछ नहीं बोलूंगा .

चिराग पासवान के द्वारा आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सवाल खड़े करने पर मांझी ने कहा  कि चिराग पासवान अगर आरक्षण का विरोध कर रहे हैं तो वह गलत है. हम लोग आरक्षण के विरोधी नहीं है. हम लोग यह चाहते हैं कि जो तालाब के मछलियां और जो दूसरे मछलियों को खाकर मोटा हो जाती है और इससे कुछ मछलियां समाप्त हो जाती हैं.  इसी तरह से 18 जाती बिहार में है. उसका कहीं भी अता-पता नहीं है. ना नौकरी में एमपी में न ही एमएलए में और आज जो हमारे समाज के लोग हैं. वही हड़प रखे हुए हैं . 76 साल में यही स्थिति आ गई है. यही न्याय हैं बड़ा भाई सब चीज खराब कर खा   जाए और छोटा भाई को छोड़ दे. हम 18 भाई हैं. हम लोग बात बातचीत कर खाएंगे .

Tejashwi yadav Jitan Ram Manjhi Biography Jitan ram manjhi controversial statement
Advertisment
Advertisment
Advertisment