नया साल शुरू होने से पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इस बार जीतन राम मांझी ने गुजराल मॉडल का हवाला देते हुए मांग की है कि बिहार में भी गुजरा की तरह परमिट पर शराब मिले. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात में परमिट पर शराब मिलती उसी तरह बिहार में भी लोगों को परमिट पर शराब मिलनी चाहिए.
जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन एक ही बात को कई बार कहना भी ठीक नहीं होता. उन्होंने कहा कि वो खुद उस घर में पैदा हुए हैं जहां शराब बनती और बिकती है. उस समय कोई कानून नहीं था कि शराब नहीं पीना है. जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं शराब को हाथ तक नहीं लगाता. बिहार में शराबबंदी कानून बना है तो अच्छी बात है लेकिन शराबबंदी कानून को लागू करने में खामियां हो रही हैं. पुलिस शराबबंदी के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित कर रही है और गावों में घुसकर गरीबों को पकड़कर फर्जी तरीके से जेल भेज रही है.
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पुलिस गरीबों को तो जेल भेज दे रही है लेकिन जो बड़े लोग हैं वो पुलिस को रिश्वत देकर छूट जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो कई बार सीएम का ध्यान आकृष्ट कराना चाह चुके हैं कि शराबबंदी कानून की समीक्षा की जाए और उसका ठीक से पालन कराया जाए. गुजरात मॉडल का हवाल देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि गुजरात में भी शराबबंदी कानून लागू है लेकिन वहां लोगों को परमिट के साथ शराब मिल जाती है, बिहार में भी ऐसी व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि शराब नहीं मिलने के कारण ही लोग शराब बनाते हैं और जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हो जाती है. जहरीली शराब 2 घंटे में बन जाती है. शराब बनाते समय गलत चीजों का इस्तेमाल किया गया है और 2 घंटे में बननेवाली शराब जहरीली होती है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से ये भी मांग की है कि पुलिस द्वारा जिन गरीब लोगों को फर्जी तरीके से शराब के केस में जेल भेजा गया है उन्हें जेल से रिहा किया जाए और जो बड़े शराब तस्कर और कारोबारी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मांझी ने भरोसा जताया है कि जेलों में बंद बेगुनाहों को सीएम नीतीश छुड़ाने का प्रयास जरूर करेंगे.
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
- बिहार में परमिट के साथ मिले शराब
- गुजरात की तरह बिहार में भी हो सुविधा
Source : News State Bihar Jharkhand