हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने बुधवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही हम पार्टी एनडीए में शामिल हो चुकी है. बता दें कि हफ्तेभर पहले ही हम पार्टी ने महागठबंधन का साथ छोड़ा था. तभी से पार्टी का भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. संतोष सुमन ने बुधवार को अपने पिता और पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के साथ अमित शाह से मुलाकात की. यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली. वहीं, इस दौरान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय भी मौजूद थे.
एनडीए में शामिल हुए मांझी
अमित शाह से मुलाकात के बाद संतोष सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी यह बातचीत सकारात्मक रही है. कई मसलों पर बात हुई है और हमने सैद्धांतिक तौर पर भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है. वहीं, जब सीट के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कोई बात नहीं हुई है और यह आगे बैठकर तय की जाएगी.
23 जून को विपक्षी दलों की बैठक
बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्षा दल की बैठक होने जा रही है. इसमें देश के बड़े-छोटे राजनीतिक दल हिस्सा लेंगे और आगामी चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए एकजुट हो रहे हैं. है. 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे. इस बैठक में अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी शामिल होंगी. बता दें कि 23 जून को अपोजिशन की बैठक राजधानी पटना में है, जिसको लेकर महागठबंधन बेहद उत्साहित है. खासतौर पर कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि लंबे समय के बाद राहुल गांधी पटना आ रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- NDA में शामिल हुए जीतन राम मांझी
- हफ्तेभर पहले छोड़ा था महागठबंधन का साथ
- 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक
Source : News State Bihar Jharkhand