बिहार में रमजान के बहाने इफ्तार पार्टी का आयोजन राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी के बाद अब बिहा के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) द्वारा भी आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ महागठबंधन सरकार में शामिल दलों के नेता भी शामिल हुए. इस मौके पर एक बार फिर से अपने बयान से पलटी मारती हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कोई फैसले की घड़ी नहीं है. हम CM नीतीश के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. CM नीतीश जब तक महागठबंधन के साथ हैं, हम महागठबंधन के साथ रहेंगे जब वह महागठबंधन से अलग होंगे तो भी हम उनके ही साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी शराब कांड: विजय सिन्हा ने पीड़ितों से सदर अस्पताल जाकर की मुलाकात, CM नीतीश से की मुआवजे की मांग
पहले क्या कहा था?
इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ की गई बैठक में जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके लिए फैसले की घड़ी आ गयी है. मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि वह महागठबंधन में बहुत दवाब झेल रहे हैं और अब फैसले की घड़ी आ चुकी है. बता दें कि जीतन राम मांझी ने आज अपनी पार्टी HAM नेताओं की बैठक बुलायी थी. बैठक में उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन में हम पर बहुत दवाब है. सभी कह रहे हैं कि हमारे साथ आइये. स्पष्टता हमारी कमजोरी रही है. अब आप सभी लोगों ने देखा होगा कि नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में चिल्ला-चिल्ला कर कहा था कि मांझी जी कहीं नहीं जाइये. हमारे साथ रहीए. यहीं रहिये. हम ही सब कुछ देंगे. हमही आपको सब कुछ बनायेंगे. लेकिन क्या हुआ?.'उन्होंने आगे कहा, 'अब हम लोगों को निर्णय लेना ही होगा. निर्णय की घडी आ चुकी है. क्या करना है, इसके बारे में हम पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में चर्चा करेंगे. " मांझी ने आगे कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि हमारी पार्टी का विलय हो जाये लेकिन हमारे कार्यकर्ता बिल्कुल भी नहीं चाहते कि HAM का किसी दूसरी पार्टी में विलय हो'
सरकार के खिलाफ अनसन पर बैठने की भी कही बात
जीतन राम मांझी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वो नीतीश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन भी कर सकते हैं. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि जब राजस्थान में सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन कर सकता है तो जीतन राम मांझी नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों नहीं अनशन कर सकता. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार कोई भी गलत काम करेगी या गलत फैसला लेगी तो उसकी वो विरोध करेंगे.
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी ने रखी इफ्तार पार्टी
- महागठबंधन दल के नेता व सीएम नीतीश हुए शामल
- मांझी ने अपने बयान से फिर मारी पलटी
- कहा-हमेशा रहूंगा सीएम नीतीश कुमार के साथ
Source : News State Bihar Jharkhand