Advertisment

मांझी ने तेजस्वी को उनके अंदाज में दिया जवाब, कहा- कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चट चटा..

1 जून को आखिरी चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है. वहीं, 4 जून को चुनावी नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले तक सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitan ram manjhi

मांझी ने तेजस्वी को उनके अंदाज में दिया जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

1 जून को आखिरी चरण का मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है. वहीं, 4 जून को चुनावी नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी. इससे पहले तक सभी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 से पार सीटों का नारा लगा रहे हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन भी अपने जीत का दावा कर रही है और केंद्र से मोदी सरकार के जाने की बात कह रही है. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी बात कह दी है. मांझी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट कर विपक्ष पर तंज कसा है.

Advertisment

मांझी ने तेजस्वी को दिया जवाब

ट्वीट करते हुए मांझी ने लिखा कि  4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगें, धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ

EVM पर आरोप लगेगा,

फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ

कईयों को मिर्गी आएगी,

चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ

Advertisment

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात, 4 जून के बाद बिहार में फिर बदलेगी सरकार!

तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में भाजपा पर किया था जुबानी हमला

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और एनडीए पर हमला किया था. जिसका पलटवार करते हुए मांझी ने यह ट्वीट किया. तेजस्वी ने कहा था कि माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेगी फटाफटा फटाफट फटाफट..... महिलाओं को 1 लाख मिलेगा खटाखट खटाखट... बीजेपी हो गई साफ सफाचट सफाचट... इंडिया गठबंधन को वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक ठकाठक... 

Advertisment

1 जून को 8 सीटों पर होगा मतदान

बिहार में आखिरी व सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. सातवें चरण में प्रदेश में कुल 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, बक्सर, आरा, काराकाट, जहानाबाद और सासाराम शामिल है. वहीं, 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन सी पार्टी ने जीत दर्ज की है. उससे पहले सभी बड़े नेता अपने जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

Advertisment
  • मांझी ने तेजस्वी को उनके अंदाज में दिया जवाब
  • कहा- कईयों को मिर्गी आएगी, चटा चटऽऽ चटा
  • 4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगें

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav Bihar Lok sabha elections 2024 Jitan Ram Manjhi Lok Sabha Elections Elections 2024 Bihar News
Advertisment
Advertisment