Advertisment

जीतन राम मांझी बोले, केंद्र में एनडीए सरकार अपना तीसरा टर्म पूरा करेंगी, अगली बार भी पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे

बिहार की राजनीति में बड़ा नाम जीतन राम मांझी केंद्र में एनडीए सरकार का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने शिवेसना (यूबीटी) सांसद आदित्य ठाकरे की उस भविष्यवाणी पर पलटवार किया.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
jitan ram manjhi

jitan ram manjhi

Advertisment

बिहार की राजनीति में बड़ा चेहरा कहे जाने वाले जीतन राम मांझी ने सोमवार को केंद्र में एनडीए सरकार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा  कि एनडीए अपना कार्यकाल पूरा करेगी. नरेंद्र मोदी चौथी बार पीएम बनेंगे. केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद आदित्य ठाकरे की उस भविष्यवाणी पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी. मांझी का कहना है कि एनडीए सरकार अपना तीसरा टर्म भी पूरा करेगी. नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की   शपथ लेने वाले हैं.

ये भी पढे़ं: दिल्ली में 26 साल बाद फिर सियासी भूचाल, साहिब सिंह वर्मा के बाद अब केजरीवाल देंगे CM पद से इस्तीफा

उद्धव ठाकरे पर तंज कसा

जीतन राम मांझी ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वो भविष्यवक्ता हैं क्या? अगर हैं तो पहले अपने  भविष्य को देखें. मांझी का दावा है कि नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वन नेशन वन इलेक्शन से जुड़े सवाल पर    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को इसकी जरूरत है. इसको और पहले होना चाहिए था.

प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल सही है: मांझी

अब ये हो रहा है, इसके लिए भारत सरकार का आभार. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर कहा कि जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उनको अपने पार्टी के कार्यकाल के वक्त की  तुलना करनी चाहिए. इस वक्त प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल सही है. अगर कुछ कमी होगी, तो उसपर कार्रवाई हो रही है. आपको बता दें   कि इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक मांझी अपने संसदीय क्षेत्र गया में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके समर्थकों   ने उनका भव्य स्वागत किया. जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीर को शेयर किया.

Jitan Ram
Advertisment
Advertisment