नीतीश के सपोर्ट में मांझी, कहा- नौकरी के नाम पर तेजस्वी फैला रहे भ्रम

बिहार के पूर्व  मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें स्कूल का हेड मुख्यमंत्री बता दिया. मांझी ने कहा कि किसी भी सरकार का मुखिया मुख्यमंत्री होता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jitan ram manjhi

नीतीश के सपोर्ट में मांझी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व  मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें स्कूल का हेड मुख्यमंत्री बता दिया. मांझी ने कहा कि किसी भी सरकार का मुखिया मुख्यमंत्री होता है और अगर बिहार में नौकरी दी गई है तो यह नौकरी नीतीश कुमार ने दी है. प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास कई अन्य विभाग थे. वे यह बताए कि उन विभागों में उन्होंने कितनी नौकरियां दी. वहीं, तेजस्वी सिर्फ लोगों में भ्रम फैला रहे हैं कि तेजस्वी ने नौकरी दी है. उधर, तेजस्वी 400 से अधिक सीट होने पर संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. हमें इस झूठ से सावधान रहने की जरूरत है. वहीं, पर्याप्त बहुमत की वजह से ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया. उस समय भी देश से आरक्षण नहीं हटाया गया तो अब कहां से ऐसा होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने सौंपा इस्तीफा, लगाया बड़ा आरोप 

'मोदी के रूप में चमत्कारी पीएम मिला'

नीतीश कुमार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि देश को पहली बार मोदी के रूप में चमत्कारी नेतृत्व मिला. जिनकी पहली और अंतिम प्राथमिकता हमेशा देश ही रहा, लेकिन विपक्ष के लिए परिवार ही हमेशा प्राथमिकता रही. आपको बता दें कि पीए मोदी का 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में शाम 5.30 बजे रोड शो करने वाले हैं. इस तरह से मोदी देश के पहले पीएम होंगे, जो पटना में रोड शो कर रहे हैं. इसे लेकर भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, 13 मई को मोदी छपरा, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो पर विपक्ष का हमला

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विपक्ष जमकर जुबानी हमला करती नजर आ रही है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री  के रोड शो की वजह से कितने परिवार उजाड़े जाएंगे. आगे कहा कि वे जहां रहते हैं, कम से कम 50 परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी, लेकिन पीएम के आगमन की वजह से गन्ना जूस, भूंजा बेचने वाले पता नहीं कहां गए. साथ ही कहा कि पीएम हर मंदिर में भी जाने वाले हैं और वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है. बता दें कि 13 मई को बिहार में चौथे चरण का मतदान होना है, जिसमें उजियारपुर, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र शामिल है.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश के सपोर्ट में जीतन राम मांझी
  • कहा- नीतीश कुमार स्कूल के हेड मुख्यमंत्री
  • 'मोदी के रूप में चमत्कारी पीएम मिला'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar Tejashwi yadav Jitan Ram Manjhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment