Advertisment

जीतन राम मांझी होंगे प्रोटेम स्पीकर, राजभवन भेजा गया प्रस्ताव

जीतन राम मांझी दिलाएंगे विधानसभा के नये सदस्यों को शपथ. नीतीश कैबिनेट ने प्रस्ताव को राजभवन भेजा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Jitan Ram Manjhi

जीतन राम मांझी होंगे प्रोटेम स्पीकर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार के पूर्व मु्ख्य़मंत्री जीतन राम मांझी बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाएंगे. वह विधानसभा के नये सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. नई सरकार की पहली कैबिनेट की  बैठक में इसकी चर्चा की गयी और जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने पर सहमति बन गयी है. प्रोटेम स्पीकर बनाने का प्रस्ताव इस बीच राजभवन भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के कोरोना प्रभावित इलाकों में लग सकता है लॉकडाउन, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

बिहार में नीतीश सरकार की आज हुई पहली कैबिनेट बैठक में विधानसभा सत्र 23 से चलाने का फैसला लिया गया है.  यह सत्र 23  नवंबर से 27 नवंबर तक चलाए जाएंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नजर आ सकते हैं.  

यह भी पढ़ें : अगस्ता डील में कमलनाथ के बेटे, खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम!

बता दें कि नीतीश सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश समेत 15 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. नवगठित नीतीश कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से 7 और जदयू कोटे से 5 मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा हम और वीआईपी से एक एक मंत्री बनाए गए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Jitan Ram Manjhi Raj Bhavan Bihar Assembly former cm jitan ram manjhi Jitan Ram Manjhi Biography
Advertisment
Advertisment