इन मुद्दों पर गया सीट से चुनाव लड़ेंगे मांझी, 'मरीन ड्राइव' को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज है. वहीं, गया अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है और यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसमें एनडीए से 'हम' पार्टी के प्रत्याशी जीतन राम मांझी हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Jitan Ram Manjhi News

जीतन राम मांझी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Jitan Ram Manjhi News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान तेज है. वहीं, गया अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है और यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसमें एनडीए से 'हम' पार्टी के प्रत्याशी जीतन राम मांझी हैं. 80 साल की उम्र में भी जीतन राम मांझी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने गुरुवार को एक मीडिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि, ''गया लोकसभा क्षेत्र में विकास का काम लंबे समय से हुआ ही नहीं है. मुझे गया का विकास करना है. विकास सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. सूखा यहां बड़ी समस्या है. नहर निकालकर फल्गु में हम सोन का पानी लाएंगे. जलस्तर उंचा होगा. गर्मी में जो पशु पक्षी मारे जाते हैं वह भी बच जाएंगे. गया को पर्यटन के लिहाज से और विकसित करेंगे. मरीन ड्राइव बनेगा.''

यह भी पढ़ें- RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास का Video वायरल, जमुई सीट से लड़ रही चुनाव

'16 अप्रैल को होगी पीएम की रैली' - जीतन राम मांझी 

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि, ''गया में हम नहीं जनता चुनाव लड़ रही है. हम तो बस जनता में जाकर हाजिरी लगाने का काम कर रहे हैं.'' साथ ही मांझी ने आगे कहा कि, ''जनता का कहना है कि आप आठ बार विधायक रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. आप जीतकर संसद में जाइएगा तो साधारण सांसद नहीं रहिएगा. पीएम मोदी गया में 16 तारीख को रैली करेंगे. अबकी बार 400 पार. 400 से ज्यादा सीटें एनडीए को आएगा. बिहार में सभी 40 सीट जीतेंगे. पीएम मोदी के नाम पर जनता वोट कर रही है.''

'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशाना

आपको बता दें कि आगे 'हम' नेता ने कहा कि, ''यहां से आरजेडी के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत हैं. उन पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हम अपना फोकस अपने चुनाव पर लगाए हुए हैं. दूसरे दलों पर टिप्पणी करना मेरी आदत नहीं है. यह काम महागठबंधन के लोग करते हैं. वह लोग महानतम हैं. हम महान नहीं. हम अपनी बात सिर्फ करते हैं. बिहार में एनडीए एकजुट है. पीएम मोदी पर सबको विश्वास है. उसी के आधार पर जनता भोट करेगी. 'इंडिया' गठबंधन तो बिखर गया है. उनको जनता से मतलब नहीं है.''

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि, ''वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ में वामदल चुनाव लड़ रहे हैं. 'इंडिया' गठबंधन टूटता जा रहा है. 'इंडिया' गठबंधन को बस इससे मतलब है कि उनके यहां पीएम कौन बनेगा? मंशा ही उनकी खराब है. एनडीए की मंशा है कि विकास हो, गरीबी हटे, अर्थव्यवस्था और अच्छी हो. जनता सब की असलियत समझ रही है.''

8 बार विधायक रहे हैं मांझी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि जीतन राम मांझी 8 बार विधायक रहे, कई बार मंत्री बने, बिहार के सीएम रहे, कभी सांसद नहीं बने, 2014 में जेडीयू से लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए. वहीं 2019 में जहां वह महागठबंधन से लड़ाई हार गए, वहीं अब वह एनडीए की ओर से अपनी पार्टी 'हम' के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि इस बार महागठबंधन से राजद उम्मीदवार कुमार विजयी रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • इन मुद्दों  पर गया सीट ने मांझी लड़ रहे चुनाव
  • 'मरीन ड्राइव' को बताया ड्रीम प्रोजेक्ट
  • 'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Loksabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Politics RJD Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment