सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर भड़के. वहीं, अब नीतीश के आरोपों पर जीतन राम मांझी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमने ये कहा कि आरक्षण दे देते हैं, लेकिन हमने क्या किया है. बाबा भीमराव अंबेडकर ने जब आरक्षण की बात की थी तो हर 10 साल में समीक्षा की बात की थी. और आज तक इसके लिए किसी ने आवाज नहीं उठाया. यही बात हमने उठाया औऱ कहा कि गजिटेटे ऑफिसर उनका रोस्टर 1971 से लागू है और उस समय से आजतक 16 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए था प्रमोशन में, लेकिन अभी तक केवल 3 प्रतिशत आरक्षण है. यही बात हम बोल रहे थे, लेकिन इसी बीच माननीय मुख्यमंत्री तमक कर उठ गए और उठकर अनाप शनाप बोलने लगे. हमको आश्चर्य हुआ कि यह वही नीतीश कुमार हैं, जो पहले थे आज से कुछ दिन पहले.
भुइयां-मुसहर जाति सीधा होता है, इसलिए CM बनाया
आज लगता है वह यहां दूसरे रूप में परोसे गए. हमको लगता है कि कहीं ना कहीं उनके दिमाग में कमजोरी है. वह तुम-तुम की बात करते हैं. 1985 में वह विधायक बनें, हम 1980 में विधायक बने. वह 74 साल के हैं और हम 80 साल के हैं. ऐसे में तुम-ताम करना कहां उचित है. ये बार-बार कहते हैं कि हमने तुमको मुख्यमंत्री बनाया, देहात में कहा जाता है कि भले भेड़िया सिर मुड़ाता है.. उसी प्रकार 2014 में नीतीश हार गए तो सबने इस्तीफे की मांग की. अपनी लाज बचाने के लिए एक सीधा साधा आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. जीतन राम मांझी को अंडर एस्टीमेट किया, सोचा जो बोलेगा वह करेगा. आप लोग भी इसके गवाह है. दो महीने तक उन्होंने जो कहा हमने किया.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी पर भड़के नीतीश, कहा- मेरी गलती की वजह से बना सीएम
4-5 महीने रह गया आगे, तो फिर कुत्ता भी नहीं पूछेगा
आपने कहा जीतन राम मांझी रबर स्टैंप है, रिमोट से जल रहे हैं सही बात हैं... आप लोगों की बातों से मुझे प्रेरणा मिली. प्रेरणा के बाद हम काम करने लगे तो उसी में उनका चमचा लोग कहा कि आप कहे कि जो कहेंगे वो करेगा. राजहित में ऐसा-ऐसा निर्णय ले रहा है, अगर 4-5 महीने रह गया आगे तो फिर आपको कुत्ता भी नहीं पूछेगा. निश्चित रूप में फिर जीतन राम मांझी आगे का मुख्यमंत्री होगा. इसलिए हमको हटाया. 2005 में हमको मंत्री बनाया लोगों ने कहा दागी मंत्री आ गया तो हमने इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार हम बहुत योग थे यह समझकर नहीं बनाया. ये सोच कर बनाया कि भुइयां-मुसहर जाति सीधा होता है इसलिए हमें बनाया. हमने 9 महीने में जितना काम किया, ये आप सब जानते हैं.
मेरी गलती की वजह से सीएम बना, कुछ भी बोलता रहता है
बता दें कि इस बीच अचानक से सीएम नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर आगबबूला हो उठे और बोला कि उनकी गलती की वजह से साल 2014 में जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया था. नीतीश यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि मांझी को कोई समझ नहीं है और ना ही कोई सेंस नहीं है. वह मेरी गलती की वजह से सीएम बना, कुछ भी बोलता रहता है.
HIGHLIGHTS
- जीतन राम मांझी का बड़ा बयान
- योग्यता देख नीतीश ने नहीं बनाया था CM
- भुइयां-मुसहर जाति सीधा होता है, इसलिए CM बनाया
Source : News State Bihar Jharkhand