बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें बेलागंज और इमामगंज सीटें गया जिले से संबंधित हैं. इमामगंज सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, और इस पर एनडीए की तरफ से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का दावा बन रहा था. हालांकि, पार्टी के लिए प्रत्याशी चयन करना एक चुनौती साबित हो रही थी. इसी बीच पार्टी ने जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को इमामगंज सीट से उम्मीदवार बनाया है.
इमामगंज सीट से दीपा मांझी उम्मीदवार बनीं
यह तो साफ है कि मांझी परिवार का कोई सदस्य इस चुनाव में उम्मीदवार होगा, लेकिन उम्मीदवारी को लेकर कई उलझनें हैं. सूत्रों के अनुसार, जीतन राम मांझी के परिवार के कई सदस्य टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिससे चयन प्रक्रिया और जटिल हो गई है. अब हाल ही में खबर सामने आई है कि जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को इमामगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण मांझी
प्रवीण मांझी की दावेदारी: जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण मांझी की भी इमामगंज विधानसभा के उपचुनाव में टिकट पाने की चर्चा थी. जबकि संतोष मांझी पहले से चुनावी दौड़ में हैं और मंत्री भी बने हुए हैं, प्रवीण मांझी को भी आगे बढ़ाने का प्रयास जीतन राम मांझी कर रहे थे. प्रवीण मांझी ने राजनीति में सक्रिय रहते हुए पार्षद का अनुभव भी हासिल किया है. उन्हें इस बार उपचुनाव में मौका देने की बात चल रही थी, लेकिन अब यह संभावना कम होती नजर आ रही है क्योंकि दीपा मांझी भी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आ गई हैं.
दामाद देवेंद्र मांझी की दावेदारी
देवेंद्र मांझी भी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वह खुद को एक मजबूत उम्मीदवार मानते हैं और उन्हें विश्वास है कि उपचुनाव में हम पार्टी से इमामगंज का टिकट मिलेगा. देवेंद्र मांझी जीतन राम मांझी के दामाद हैं और पिछली बार मखदुमपुर से चुनाव लड़ने का मौका मिला था, लेकिन वे हार गए थे. इस बार वे इमामगंज से चुनावी रण में उतरने की तैयारी में हैं. अब पार्टी के अंतिम निर्णय का इंतजार है.
जीतन राम मांझी की दुविधा
इस स्थिति में जीतन राम मांझी के लिए टिकट का चयन करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. उनकी बहू दीपा मांझी, बेटा प्रवीण मांझी और दामाद देवेंद्र मांझी सभी चुनाव में उतरने के इच्छुक हैं. हालांकि, दीपा मांझी की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा अधिक है, खासकर क्योंकि संतोष मांझी बिहार सरकार के मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अब देखना है कि जीतन राम मांझी इस उलझन को कैसे सुलझाते हैं.