राज्य में साल 2016 में शराबबंदी कानून लागू हुआ था. पुलिस प्रशासन ने इसे सख्ती से लागू करवाने की शपथ भी ली थी, लेकिन इसकी असल सच्चाई कुछ और ही है. सरेआम लोग इसका सेवन करते हुए नजर आते हैं. ताजा मामला बक्सर से है जहां एक चौकीदार ही शराब के नशे में धुत होकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों को वो भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
अर्धनग्न होकर करता रहा हंगामा
वायरल हो रहे वीडियो में ये दिख रहा है कि चौकीदार अर्धनग्न होकर वहां मौजूद लोगों से लड़ रहा है. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है. एक व्यक्ति उसे वहां से जाने को कह रहा है उसे पकड़ रहा है, लेकिन चौकीदार उसे थपड़ मारता नजर आ रहा है. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इन सब का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो की तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं हुई कोई भी कार्रवाई
वायरल हो रहा ये वीडियो रामदास राय डेरा ओपी थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत की है. इस मामले में थानाध्यक्ष नमो नरायण राय ने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति है वो चौकीदार है. उन्होंने इस बात की पुष्टि खुद ही की है और कहा कि वरिये अधिकारीयों को इसकी जानकरी दी जाएगी आगे की कार्रवाई वहीं करेंगे, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद ही उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और चौकिदार थाने में मजे से अपनी ड्यूटी कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- एक चौकीदार शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा
- लोगों को दे रहा था भद्दी-भद्दी गालियां
- वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
Source : News State Bihar Jharkhand