बिहार चुनाव संपन्न हो चुके हैं. आज यानी मंगलवार को बिहार चुनाव का मतगणना शुरू हो चुके हैं. रूझानों में कहलगांव विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शुभानंद मुकेश आगे चल रहे हैं. कहलगांव विधानसभा क्षेत्र बिहार विधानसभा का एक सीट है. यह विधानसभा क्षेत्र भागलपुर जिले के अंदर आता है. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सदानंद सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2010 के चुनाव में भी सदानंद सिंह ने जीत दर्ज की थी. 2015 के चुनाव में जेडीयू के कहकाशन परवीन को पटखनी दी थी. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 303349 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 160031 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 143310 है. पिछले चुनाव में कुल 51.25 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये है लोगों की समस्या
यहां की जाम, बिजली संकट, सिंचाई और जर्जर सड़क बड़ी समस्या है. सबसे खराब हालत सड़कों की है. भागलपुर से कहलगांव के बीच 25 किमी की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं. जर्जर भैना पुल के नहीं बनने से आवागमन बाधित रहता है. शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. विकास के जो सपने दिखाए गए थे वह पूरी तरह यहां साकार नहीं हो पाए हैं.
Source : News Nation Bureau