कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौली के पास ईंट लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारते हुए एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला की बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दुर्गावती पुलिस को और एनएचएआई को दी गई. मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस, ग्रामीण और एनएचएआई की टीम ने घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया. जहां लड़की की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल डाला
पुलिस शव को कब्जे में लेकर दुर्गावती थाना लेते चली आई, जहां कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज रही है. मृत महिला की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के रमेश यादव की 51 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है और इनकी बेटी रेनू कुमारी शामिल है. यह लोग अपने घर से मोहनिया बाजार करने के लिए जा रहे थे, तभी दरौली गांव के समीप nh2 पर घटना हुई.
मां की सड़क हादसे में मौत
ग्रामीण राकेश कुमार सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने गांव उदयपुर से मां बेटी बाइक से बाजार जा रहे थे. तभी दरौली के समीप ईंट लदी ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मारते हुए दोनों लोगों को रौंदते हुए भाग निकला. जिसमें मां की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी है और बेटी की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है . अभी हम लोग दुर्गावती थाने आए हैं, जहां पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई पूरा किया जा रहा है . हम लोग सरकार से मृत महिला के आश्रितों को मुआवजे की मांग करते हैं. मां बेटी उदयपुर गांव के रमेश यादव की पत्नी और बेटी बताई गई है.
एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मी अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से तेज रफ्तार ईंट लदा ट्रैक्टर आ रहा था. जहां बाइक पर सवार मां बेटी को कुचल दिया, जिसमें मां की मौत हो गई और बेटी घायल है. हम लोग अपने एंबुलेंस से घायलों को दुर्गावती में स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं और यहां से चिकित्सकों द्वारा दूसरे एंबुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला
- बेटी के सामने मां ने तोड़ा दम
- बेटी की हालत गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand