सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की भक्ति में पूरा देश डूबा है. सड़कें और गलियां बाबा के गगनभेदी जयकारों के गूंज रहे हैं. इस बीच भक्ती और भक्तों की कुछ अतरंगी तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. एक ऐसी ही तस्वीर भागलपुर से देखने को मिली है. जहां एक भक्त शरीर में 751 सूई पिरोकर बाबाधाम की ओर चल पड़े हैं. शिव की भक्ति में डूबे इस भक्त को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. शिवभक्त का नाम है संटू शर्मा, जो भक्तों की भीड़ से अलग नजर आते हैं. इनके शरीर पर केसरिया वस्त्र नहीं बल्कि सूई की भरमार है. जब ये अनोखे शिवभक्त जल भरने के लिए कैमूर के कुदरा से सुल्तानगंज आए, तो गंगा तट पर इन्हें देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई.
शिवभक्त के शरीर पर सुइयों की भरमार
हठी कांवरिया के शरीर में सुई को देख दूसरे भक्त भी हैरान हैं. संटू शर्मा का कहना है कि भगवान भोले को भी लोग कई नाम से जानते हैं. इसलिए संटू खुद को भी बाबा का पागल भक्त मानते हैं. संटू कहते हैं कि हजारों सुई की चुभन से उनके शरीर में दर्द तो हो रहा है, लेकिन भगवान भोलेनाथ की भक्ति के आगे ये दर्द कुछ भी नहीं. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने उनसे सब कुछ छीन लिया और वो कर्ज से परेशान हो गए. ऐसे में वो बाबा के दरबार जा रहे हैं ताकि भगवान उनका मार्गदर्शन करें. सावन के महीने में हर बार बाबा के भक्तों की कई अनोखी तस्वीर देखने को मिलती है, लेकिन शरीर पर सूई चुभाकर जाना खतरनाक भी साबित हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- कैमूर का अनोखा शिवभक्त
- शिवभक्त के शरीर पर सुइयों की भरमार
- अनोखे भक्त को देख हैरान हुए लोग
Source : News State Bihar Jharkhand