Advertisment

मां की श्रद्धा में सीने पर स्थापित कलश, देखने के लिए रहे लोग जुट

लखीसराय में एक श्रद्धालु ने अपने सीने पर कलश स्थापित किया है. मां के प्रति श्रद्धालु की श्रद्धा देखकर आस पास के लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए जुट रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
pet par kalash

चानन प्रखंड में भव्य पंडाल बनाया गया है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

लखीसराय में एक श्रद्धालु ने अपने सीने पर कलश स्थापित किया है. मां के प्रति श्रद्धालु की श्रद्धा देखकर आस पास के लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए जुट रही है. आज नवरात्रि का पांचवा दिन है. मंदिरों में मां की पूजा के लिए लोगों का हुजुम जुट रहा है. चानन प्रखंड में भव्य पंडाल बनाया गया है. शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन मां के दरबार को खूबसूरत फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जो दूर से ही आकर्षक बना हुआ है. वहीं, पंडाल के भीतर अपनी छाती पर कलश लिए 9 दिन तक मां की आराधना करने वाले श्रद्धालु को भी देखने के लिए लोग जुट रहे हैं. गांव और आसपास के लोग उसे देखने के लिए भी मंदिर के पास पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि मां स्कंदमाता को देवी दुर्गा का पांचवा अवतार माना जाता है, उनकी पूजा नवरात्रों के पांचवें दिन की जाती है. इस दिन स्कंद माता की पूजा का विधान है. इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में स्थापित रहता है. स्कंद माता को अत्यंत दयालु माना जाता है. कहते हैं कि देवी दुर्गा का ये स्वरूप मातृत्व को परिभाषित करता है. स्कंदमाता की कृपा से मूढ़ भी ज्ञानी हो जाता है. स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम से अभिहित किया गया है. 

रिपोर्ट : अविनाश गोस्वामी

Source : News Nation Bureau

navratri 2022 Lakhisarai News Durga Pooja navaratri 5th day Skandmata Poojan Vidhi
Advertisment
Advertisment