बिहार में हाल ही में बनी महागठबंधन सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही विवादों में घिरे कानून मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर राज्यपाल सचिवालय ने 30 अगस्त के एक आदेश के तहत कार्तिक कुमार को विधि विभाग के स्थान पर गन्ना उद्योग विभाग और शमीम अहमद को गन्ना उद्योग विभाग के स्थान पर विधि विभाग का प्रभार अगले आदेश तक सौंपा दिया है.
कार्तिक कुमार पर आखिर क्या है आरोप
कार्तिक कुमार पर कई थानों में दर्ज हैं मामले
मोकामा, मोकामा रेल थाना, बिहटा में भी FIR दर्ज
कारोबारी के अपहरण मामले में विपक्ष ने साधा था निशाना
कारोबारी राजीव रंजन की 2014 में हुई थी किडनैपिंग
कोर्ट ने मामले में लिया था संज्ञान
किडनैपिंग मामले में कार्तिक कुमार भी आरोपी
बिहटा थाने में कार्तिक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज
इसी मामले में कोर्ट ने जारी किया है वारंट
मंत्री ने सभी आरोपों को किया था खारिज
बिहार के मंत्री कार्तिक सिंह के विभाग बदलने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के दबाव में यह फैसला लिया गया है. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की फितरत रही है कि वह फसाते भी हैं और बचाने का भी प्रयास करते हैं. कार्तिक सिंह मामले में यही हो रहा है. मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बदले उनके विभाग को बदला गया है.
बीजेपी ने विधि मंत्री कार्तिक कुमार के मंत्रिमंडल में विभाग बदलने पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि ये सब विपक्ष के दबाव की वजह से हुआ है, लेकिन मंत्रिमंडल से हटाने के बदले सिर्फ कार्तिक कुमार का विभाग बदला गया है. ये केवल आईवाश है.
बिहार के विधि मंत्री कार्तिक सिंह के विभाग बदलने पर हो रहे राजनीतिक बयानबाजी पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि केंद्र के कई मंत्रियों का विभाग बदला गया है, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. नीतीश कुमार ने कार्तिक सिंह का विभाग बदल दिया तो इस पर दूसरे दलों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
Source : News Nation Bureau