नीतीश कुमार ने कार्तिक सिंह से छीना कानून मंत्रालय, शमीम अहमद को सौंपी कमान

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. नए महागठबंधर सरकार में फेरबदल की सूचना सामने आई है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Nitish Kumar

Nitish Kumar( Photo Credit : ani )

Advertisment

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. नई महागठबंधन सरकार में फेरबदल की सूचना सामने आई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं. सीएम ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटा गन्ना उद्योग विभाग दिया है. उनकी जगह पर शमीम अहमद को विधि मंत्री बनाया गया है. शमीम अहमद पहले गन्ना उद्योग मंत्री थे. ऐसा बताया जा रहा है कि कार्तिक कुमार मंत्री बनने के बाद से ही एक मामले को लेकर विवादों में आए थे. इस कारण उनका विभाग बदल गया है. कार्तिक कुमार राजद कोटे से मंत्री बने हैं. वे अनंत सिंह के खास बताए गए हैं.

मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अब उनका विभाग बदल चुका है.  कार्तिक कुमार राजद के एमएलसी हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में उनको शामिल करने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर खूब निशाना साधा था. कार्तिक केा हाल ही में एक नया बंगला दिया गया है. नीतीश दागी मंत्रियों को भाजपा लगातार हमलावर रही है. पार्टी रोजाना नए खुलासे कर रही है. 

कार्तिक कुमार पर आरोप था कि पटना से सटे बिहटा से 2014 में राजीव रंजन नाम के एक आदमी का अपहरण हुआ था. इसमें उनका भी नाम सामने आया था. इस मामले में अदालत ने संज्ञान लेते हुए कार्तिक के खिलाफ दानापुर की अदालत ने वारंट जारी किया. कार्तिक कुमार ने उस मामले में अभी तक ना तो अदालत के सामने समर्पण किया है और ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है.

 

HIGHLIGHTS

  • कार्तिक कुमार राजद कोटे से मंत्री बने हैं
  • मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद अब उनका विभाग बदल चुका है
  • कार्तिक कुमार राजद के एमएलसी हैं
Bihar नीतीश कुमार kartikey singh portfolio changed kartikey singh] कार्तिक सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment