कटिहार जिले से एक मार्मिक और सामाज को झकझोरने वाली खबर सामने आ रही है. यहां सूदखोरों द्वारा एक महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उनसे उनके द्वारा दिए गए कर्ज को वापस देने के लिए थोड़ा समय मांगा था. महिला ने सूदखोरों से 40 हजार रुपए 40 प्रतिशत ब्याज की दर से बेहद मजबूरी में लिया था. महिला द्वारा सूदखोरों का 20 हजार रुपया वापस भी कर दिया गया था और 20 हजार शेष वापस देने के लिए समय मांगा जा रहा था लेकिन सूदखोरों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी गई जिससे उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं जब महिला को उसकी बेटी द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तो सूदखोरों ने उसकी बेटी को भी जमकर मारा पीटा. ये पूरा मामला फलका थाना क्षेत्र के गिरियामा गांव की है.
मृतक महिला की पहचान गिरियामा गांव निवासी अशोक शर्मा की पत्नी अंजनी कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अंजनी कुमारी ने गांव के ही गोपाल साह की पत्नी अनीता से 40 हजार रुपए 40 प्रतिशत के सूद पर कर्ज के तौर पर लिया था. उसने 20 हजार लौटा भी दिए थे और 20 हजार वापस करने के लिए थोड़ा समय की मांग कर रहे थे. इसी बीच एक दिन सभी आरोपी अंजनी के घर पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे.
अंजनी द्वारा आरोपियों से थोड़ा समय मांगा गया लेकिन आरोपी तैयार नहीं थे और उसका मोबाइल छीनने लगे. जब अंजनी ने मोबाइल छीनने का विरोध किया तो उसे जमकर आरोपियों द्वारा मारा पीटा गया. अंजनी को गंभीर हालात में व लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पतला में उसकी हालत में सुधार होता नहीं देख उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हायर सेंटर ले जाने के दौरान अंजनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस कांड से कोहराम मचा हुआ है. मामले में परिजनों ने स्थानीय फलका थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराया. पुलिस हरकत में आई और 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पूरे मामले की जांच के लिए SIT का भी गठन किया गया है.
HIGHLIGHTS
- कटिहार में महिला की हत्या
- सूदखोरों ने की महिला की हत्या
- महिला ने 40 हजार रुपए लिए थे उधार
- फलका थाना क्षेत्र के गिरियामा गांव का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand