कटिहार: आलू-प्याज व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां इन दिनों बिहार के हर जिले में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि अपराधी खुलेआम संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crm22

बदमाशों ने लूटे लाखों रुपये( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां इन दिनों बिहार के हर जिले में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि अपराधी खुलेआम संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के कटिहार में अपराधियों ने आलू-प्याज के थोक विक्रेता से एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिये, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इस पूरे घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर हथियार के बल पर रुपये लूट लिये.'' 

इस घटना के बारे में आगे ये भी बताया जा रहा है कि, ''मूल रूप से भागलपुर के रतनगंज सुवटिया बाजार के आलू प्याज व्यापारी खरीदारी के लिए बोलेरो से पूर्णिया गुलाब बाग मंडी जा रहे थे. इसी दौरान मूसापुर के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.''

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: बक्सर में मगध एक्सप्रेस का इंजन फेल, एक घंटे तक खड़ी रही तेजस

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस दौरान पैसे देने से इनकार करने पर व्यवसायी को बंदूक की बट से मारकर घायल भी कर दिया गया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, बढ़ते अपराधों पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:  शिक्षकों के बाद अब बच्चों के लिए के.के. पाठक का नया फरमान, स्कूल नहीं आए तो...

यह भी पढ़ें: Crime News: मधुबनी में बड़ा नाव हादसा, एक की मौत, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान

यह भी पढ़ें: PM मोदी पर तेजस्वी ने बोला करारा हमला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से 'झूठे बयान' पर दर्ज कराई आपत्ति

HIGHLIGHTS

  • बिहार में बेख़ौफ़ हुए बदमाश
  • व्यवसायी से लुटे लाखों रूपये
  • जांच में जुटी कटिहार पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Crime news Crime Bihar Crime Katihar News Bihar Today News Bihar News Bihar Breaking Katihar Breaking News Katihar Today News
Advertisment
Advertisment
Advertisment