कटिहार गोलीकांड: गिरिराज सिंह ने CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-'धृतराष्ट्र बन गए हैं...'

सूबे की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि कोई बिजली मांगता है तो उसको गोलियों से भुनवाने का काम नीतीश सरकार कर रही है. कोई अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है तो उसकी अस्मत लूटी जा रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
giriraj singh

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू धृतराष्ट्र बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता की गद्दी पर भी वही लोग हैं जो शिक्षकों को पिटवा रहे हैं और आम आदमी जब बिजली की मांग कर रहा है तो उसे गोलियों से भुनवा रहे हैं. बता दें कि कटिहार में ग्रामीणों पर पुलिस ने बुधवार को फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था.

सूबे की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि कोई बिजली मांगता है तो उसको गोलियों से भुनवाने का काम नीतीश सरकार कर रही है. कोई अनुसूचित समाज की बेटी अपना अधिकार मांगती है तो उसे निर्वस्त्र करके उसकी अस्मत लूटी जा रही है, उसे अपमानित किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज बिहार में जिस जंगलराज के खात्मे के बाद सीएम नीतीश कुमार का उदय हुआ था फिर से नीतीश कुमार को ही दुर्भाग्य भरा सौभाग्य मिल रहा है कि उनके ही शासनकाल में बिहार में जंगल राज वापस आ गया है.

ये भी पढ़ें-छपरा की मेयर राखी गुप्ता बर्खास्त, 3 बच्चे बने कारण, हलफनामा में दी थी गलत जानकारी

ऊर्जा मंत्री के बयान पर किया पलटवार

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बिहार के ऊर्जा मंत्री कहते हैं कि लोग जब बदमाशी करेंगे तो पुलिस लाठी और गोली ही चलाएगी ही. नीतीश के मंत्रियों ने जिस ढंग से कहा है वह आलोचना योग्य है. उनका बयान जो बदमाशी करेगा वह गोली खाएगा उनका बिलकुल गलत है. इस तरह के बयान मंत्री को नहीं देना चाहिए था. कोई बिजली ना मांगे, राशन-पानी मांगे या अपना हक और अधिकार मांगे तो क्या गोली चलाएंगे? क्या यही है बिहार की नीतीश सरकार? 

क्या हुआ था कटिहार में:

बिहार के कटिहार जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से 2 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और 2 लोग घाय़ल हुए हैं. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई है और पुलिस की गोली से तीन लोगों की अबतक मौत हुई है. वहीं, अब जो बात निकलकर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है.

दरअसल, लोगों को प्रदर्शन करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी. जिला प्रशासन के मुताबिक, लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते और ज्ञापन सौंपते. ज्ञापन को जिला प्रशासन बिजली विभाग को अग्रसरित करता और लोगों की समस्या का निवारण करने का आदेश देता. आरोप है कि कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन को अचानक हिंसानात्मक बना दिया और शांति से चल रहा प्रदर्शन अचानक उग्र कैसे हो गया ये बात खुद शांति से प्रदर्शन कर रहे लोग भी नहीं समझ सके. वहीं, पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक शख्त की मौत के मामले को प्रशासन द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाया जाना बताया है.

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar Giriraj Singh katihar police Katihar Firing Katihar Police Firing
Advertisment
Advertisment
Advertisment