बिहार के कटिहार जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से 1 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और 2 लोग घाय़ल हुए हैं. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई है और पुलिस की गोली से तीन लोगों की अबतक मौत हुई है. मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम ने एक शक्स की मौत की पुष्टि की है. मृतक की पहचान बासल गांव के निवासी खुर्शीद आलम (34 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 1 शख्स की हालत गंभीर है. घायल की पहचान बारसोई चापाखोड़ पंचायत निवासी नियाज आलम (32 वर्ष0 के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बारसोई अनुमंडल में लगभग पौने तीन बजे बिजली विभाग के रवैये से गुस्साए लोगों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव करना चाहा. प्रदर्शनकारी प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय के मेन रास्ते को जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों को नियत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने पुलिस के साथ झड़प शुरू कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के उद्धेश्य से पुलिस द्वारा गोलिया चलाई गईं. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गोली के 5 लोग शिकार हुए हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दूसरी तरफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम द्वारा एक शख्स के मौत और एक शख्स के घायल होने की पुष्टि की गई है.
लाठीचार्ज में घायल हुए कई प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भाजी. लाठीचार्ज की चपेट में आने से कई ग्रामीण घायल हुए हैं. लाठीचार्ज के दौरान कई पत्रकारों के भी चोटिल होने की खबर है. मौके पर एसपी जितेंद्र कुमार भी पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में नहीं है. बता दें कि सुबह 5 बजे से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली आपूर्ति बाधित थी, नतीजन लोग आक्रोशित हो गए. पूरे जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है.
HIGHLIGHTS
- प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे प्रदर्शनकारी
- बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज थे लोग
- पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प
- पुलिस की फायरिंग में 1 शख्स की मौत, 2 घायल
- ग्रामीणों का दावा-'2 लोगों की हुई है पुलिस की गोली से मौत'
Source : News State Bihar Jharkhand