शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ये आदेश दिया था कि 23 जून से सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए. पहली पाली में 22 - 23 हजार स्कूलों का निरीक्षण किया गया था. जिसका परिणाम बेहद ही अच्छा आया जिसे देखते हुए केके पाठक ने एक और नया आदेश जारी कर दिया है. जिससे अब राज्य की शिक्षा व्यवस्था में और भी सुधार आएगा. अब हर महीने विद्यालयों के निरीक्षण की स्थायी व्यवस्था होगी. जिसके लिए उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है.
रोस्टर जारी कर दिया आदेश
आपको बात दें कि अनुश्रवण अभियान को अनुश्रवण व्यवस्था में बदल दिया गया है. इस काम की जिम्मेदारी सभी जिले के डीएम को सौंपा गया है. जिसके लिए उन्होंने सभी डीएम को पत्र भी लिखा है. जारी किये गए पत्र में केके पाठक ने कहा है कि 23 जून से जो विद्यालयों का निरीक्षण शुरू किया गया था. उसमें हमें बड़ी सफलता मिली है. जिसे देखते हुए अब इसे निरीक्षण व्यवस्था में बदलने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब हर महीने स्कूलों का निरीक्षण होगा. जिसके लिए निरीक्षण का रोस्टर स्थायी रूप से तैयार किया गया है. ताकि बिना किसी रुकावट के हर महीने स्कूलों का निरीक्षण होता रहे. केके पाठक ने खुद इसके लिए रोस्टर जारी कर आदेश दिया है.
HIGHLIGHTS
- पहली पाली में 22 - 23 हजार स्कूलों का किया गया था निरीक्षण
- अनुश्रवण अभियान को अनुश्रवण व्यवस्था में बदल दिया गया
- हर महीने विद्यालयों के निरीक्षण की होगी स्थायी व्यवस्था
- केके पाठक ने खुद रोस्टर जारी कर दिया आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand