शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार शिक्षा के झेत्र में बदलाव लाने में लगे हुए हैं. आये दिन नए नए आदेश जारी कर रहे हैं. जिससे शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं, उन्होंने एक बार फिर नया आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार अगर कोई भी शिक्षक बच्चों से काम करवाता हुए पाए गये तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि अक्सर ये पाया गया है कि बच्चों से स्कूल में काम करवाया जाता है. जिसे देखते हुए इस आदेश को जारी किया गया है.
बचाओं से खुलवाया जाता है गेट
दरअसल केके पाठक ने साफ कहा है कि स्कूल के मेन गेट या फिर कक्षा के दरवाजे पर ताला बचाओं से लगवाया गया फिर खुलवाया गया तो ऐसा करवाने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के तरफ से इसको लेकर सभी जिलों में पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन होना चाहिए. उनके इस आदेश के बाद स्कूल के शिक्षक और हेडमास्टरों में हलचल मच गई है.
लगातार मिल रही थी शिकायत
केके पाठक ने कहा कि अक्सर ये पाया जाता है कि सरकारी स्कूल का मेन गेट पर ताला लगाने और खुलवाने का काम बच्चों से ही करवाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी. जो की बहुत ही गंभीर मामला है. ऐसे में इस निर्देश को जारी किया गया है कि अब ये काम केवल कर्मचारियों से ही करवाया जाए.
HIGHLIGHTS
- केके पाठक ने नया आदेश किया जारी
- बच्चों से काम करवाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं
- शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई
- बचाओं से खुलवाया जाता है गेट
- लगातार मिल रही थी शिकायत
Source : News State Bihar Jharkhand