Advertisment

गृहमंत्री अमित शाह ने लालू के परिवार पर साधा निशाना, जानिए रैली की 10 बड़ी बातें

नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की. आइए हम आपको अमित शाह की इस रैली की बड़ी बातों के बारे में बताते हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
amit shah virtual railly

अमित शाह( Photo Credit : एएनआई)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बजा दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में बीजेपी की चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में रविवार को वर्चुअल रैली की. अमित शाह ने 'बिहार-जनसंवाद' नाम की इस रैली में लालू परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह की इस वर्चुअल रैली में लगभग 2 लाख लोगों ने शिरकत की. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की. आइए हम आपको अमित शाह की इस रैली की बड़ी बातों के बारे में बताते हैं.

कांग्रेस पर बोला करारा हमला
बिहार जनसंवाद रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'जब मोदी जी ने पहली बार संसद के अंदर कहा कि मेरी सरकार गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के लिए काम करेगी, तब कुछ लोगों ने इंदिरा गांधी जी को कोट करके कहा था कि इंदिरा जी भी गरीबी हटाओ की बात करती थीं, इंदिरा जी चली गई और गरीबी वहीं की वहीं रह गई.'

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि में भेजे 72 हजार करोड़ रुपये
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 72,000 करोड़ रुपये हर साल डालने की व्यवस्था की. राहुल गांधी हमेशा कहते थे कि किसानों का कर्ज माफ करो. 10 साल उनकी सरकार रही थी, तो वो दावा करते हैं कि करीब 3 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया.'

बिहार के विपक्षी दलों पर साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री  बिहार के विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'बिहार की जनता को कई लोगों ने गुमराह करने का कोशिश किया है, मगर मैं कहना चाहता हूं कि बिहार के प्रवासी श्रमिक का पूरा देश सम्मान करता है. इस देश के विकास की नींव में बिहार के श्रमिकों का पसीना है.

यह भी पढ़ें-Delhi Riot: अकबरी बेगम हत्याकांड में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट, घर में आग लगाई थी 

मोदी जी ने कोरोना संकट के समय मजदूरों के लिए चलाई श्रमिक एक्सप्रेस
नरेंद्र मोदी जी ने हर राज्य को कहा कि श्रमिकों का ख्याल रखें. श्रमिकों के सम्मान में श्रमिक स्पेशल नाम से ट्रेन चलीं. तकलीफ हुई जब कई ऐसी तस्वीरें आई, जहां श्रमिक पैदल चल रहे थे. मगर हम लोगों ने उन्हें सुरक्षित पहुंचाने का काम किया. मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं आप कहां थे, पटना में थे या दिल्ली में थे.'

6 साल में मोदी जी ने करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का प्रयास किया
मोदी जी ने साल 2014 में मोदी जी ने कहा था कि भारत का विकास जो अब तक चला उसमें पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत के विकास में बहुत बड़ा अंतर है. मोदी जी ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो मेरे पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है.'

यह भी पढ़ें-शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर :जम्मू कश्मीर पुलिस

आजादी के बाद से लगातार पूर्वी भारत पिछड़ता गया
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'आजादी के समय जीडीपी के अंदर पूर्वी भारत का योगदान बहुत ज्यादा होता था, परंतु आजादी के बाद से जिस प्रकार से सरकारें चली, उन्होंने पूर्वी भारत के विकास से मुंह मोड़ लिया था और परिणाम ये आया कि पूर्वी भारत पिछड़ता गया. 

यह भी पढ़ें-Amit Shah Virtual Rally Live: अमित शाह बोले, जिनकी कोरोना में जान गई उनके साथ हमारी संवेदना 

बिहार की धरती ने ही पहली बार दुनिया को लोकतंत्र का अनुभव कराया
अमित शाह ने कहा, 'बिहार की धरती ने ही पहली बार दुनिया को लोकतंत्र का अनुभव कराया. जहां महान मगध साम्राज्य की नींव डाली गई। इस भूमि ने हमेशा भारत का नेतृत्व किया है. बिहार की भूमि ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, वंशवाद के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी और सामाजिक न्याय के झंडे को हमेशा के लिए बुलंद किया. ये राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है। ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है.'

लालू पर निशाना कहा- 'लालटेन का जमाना गया, अब एलईडी का जमाना आ गया'
मोदी जी ने 6 साल में करोडों गरीब के जीवन में प्रकाश लाने का काम किया है और इसमें बड़ा लाभ पूर्वी भारत के लोगों को मिला है.' अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी ने 8 करोड लोगों के घर सिलेंडर भेज, उन्हें धुआं मुक्त कर दिया. लोगों को लालटेन जलानी पड़ती थी. लालटेन का जमाना गया, अब एलईडी का जमाना आ गया है. जब भारत आज़ादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा, तब हमने तय किया है कोई इस देश में बिना घर का नहीं होगा.'

बीजेपी जनसंवाद में, जनसंपर्क में विश्वास रखती है- शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत की राजनीति के इतिहास में पहली वर्चुअल रैली में उपस्थित बिहार के सभी कार्यकर्ता भाइयों और बहनों आप सभी का मैं भाजपा की ओर से स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि इस रैली का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा जनसंवाद में, जनसंपर्क में विश्वास रखती है. कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लोगों को जोड़ने के लिए है ये रैली.

कोरोना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हमारी संवेदना
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिनकी कोरोना में जान गई उनके साथ हमारी संवेदना है. कोरोना वॉरियर को सलाम, जो अपनी अपनी जगह पर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं. शाह ने कहा कि बिहार की जनता का धन्यवाद, जिन्होने 2014 और 2019 में मोदी जी को वोट देकर भारत की बागडोर उनके हाथ में दी. 

bihar-assembly-election bihar-election Bihar BJP Live BJP Rally Bihar Jansanvad Rally
Advertisment
Advertisment