सोने के रेट में एक बार फिर गिरवाट दर्ज़ की गई हैं. जहां लगातार सभी चीज़ों के दाम बढ़ रहें हैं. ऐसे में सोने के रेट में गिरावट आने से लोगों को अब काफी राहत मिलने वाली है. देश में सोने के भाव काम हुए हैं, जिससे बिहार में भी इसका असर पड़ा है. अब पटना में 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड के रेट में 110 रुपए की गिरावट हुई है. आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,770 है. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51,040 है.
वैसे तो 24 कैरट सोने को सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है, लेकिन इससे जेवर नहीं बनाए जाते हैं, क्योंकि 24 कैरेट से बना सोना काफी कमजोर होता है जो की आसानी से टूट जाता है. इसलिए सोना 22 कैरट से ही बनाया जाता है. जो मजबूत होता है, जिससे लोग अपने जेवर बनाते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि कितने कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है.
कितने कैरट सोने में कितनी होती है शुद्धता
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी.
कैसे करें सोने खरीदारी इन बातों का रखें ख्याल
हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोना की खरीदारी के समय सबसे पहली चीज ये ध्यान में रखनी चाहिए कि सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें. जिस ज्वैलरी पर हॉलमार्क होता है, उसकी शुद्धता सुनिश्चित की जा सकती है. हम जानते हैं कि सोना 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है. ऐसे में अगर आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदते हैं तो इस बात की गारंटी होगी की आपका सोना शुद्ध है.
मेकिंग चार्ज पर जरूर करें मोल-भाव
अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वैलर मोल-भाव के बाद कीमत कम कर देते हैं. बता दें कि ज्वैलरी कॉस्ट में करीब 30 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है जिससे ज्वैलर्स का फायदा होता है.
सोने का वजन जरूर चेक करें
जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो उसका वजन जरूर चेक करें. अगर वजन में थोड़ा सा भी ऊपर-नीचे हो जाता है तो इससे भारी दिक्कत हो सकती है. आपको सोना खरीदना महंगा पड़ सकता है.
Source : Gaurav Pandit