Advertisment

कमाते हो लेकिन पैसा नहीं बचता, बस ये काम करो.. जेब में नोट भरा रहेगा!

पैसा तो हर कोई कमाता है लेकिन पैसा सब नहीं बचा पाते. कुछ ना कुछ जीवन में ऐसा होता रहता है कि पैसे एक तरफ से आते हैं लेकिन दूसरी तरफ से चले जाते हैं. लोग आर्थिक समस्याओं का सामना करना शुरू कर देते है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
tona

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

पैसा तो हर कोई कमाता है लेकिन पैसा सब नहीं बचा पाते. कुछ ना कुछ जीवन में ऐसा होता रहता है कि पैसे एक तरफ से आते हैं लेकिन दूसरी तरफ से चले जाते हैं. लोग आर्थिक समस्याओं का सामना करना शुरू कर देते है. अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही होता चला आ रहा है और बार-बार हो रहा है तो आप चिंता मत करें. हम आपको कुछ ऐसे टोटके बता रहे हैं जिन्हें करने से आपका पर्स हर समय पैसों से भरा रहेगा. इन टोटकों के करने से आपको कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

पहला टोटका

पैसों को मां लक्ष्मी माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्रों में कई जगहों पर ये कहा गयाय है कि अगर आपकी कमाई से पैसे नहीं बच रहे हैं तो सबसे पहले माता लक्ष्मी को एक सिक्का चढ़ाएं और उस सिक्के को आटे के डिब्बे में रख दें. ऐसा करने से ना सिर्फ धन का लाभ होता है बल्कि आपने जो कमाई की है उसका भी बचत होता है.

दूसरा टोटका

पैसा तो हर कोई कमा सकता है लेकिन हर कोई बचा नहीं सकता. लोग पैसा तो कमा लेते हैं लेकिन उनकी कमाई से पहले उनके खर्चे हावी रहते हैं. ऐसे मे फिजूल खर्चे भी होते हैं. अगर आप भी फिजूल खर्चे से परेशान हैं तो अपने पर्स में लौंग के 7 दाने रक लीजिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा.

ये भी पढ़ें-गंदी हरकत करने वाले टीचर के मुंह पर लोगों ने सफेदी पोती, पोल से बांधकर पीटा

तीसरा टोटका

धन बचाने का सबसे आसान तरीका यह भी है कि मां दुर्गा को शुक्रवार के दिवस लाल गुड़हल के फूल की बनी माला चढ़ाएं. ऐसा करने से ना सिर्फ आपका धन बचेगा बल्कि रुका हुआ धन और अचानक कहीं से आपको धन की प्राप्ति होगी.

चौथा टोटका

अगर आपके पैसे कहीं फंस गए हैं और वह आपको वापस नहीं मिल रहे हैं तो इसके लिए आपको भगवान सूर्य की शरण में जाना होगा. प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें और उन्हें लाल गुड़हल का फूल जरूर चढ़ाएं. ज्योतिष विद्या के मुताबिक, ऐसा करने से आपको बहुत सारा धन लाभ होगा और आपका रुका हुआ पैसा भी आपको मिल जाएगा.

नोट: इस लेख में लिखी गई जानकारियां विभिन्न माध्यमों से संग्रहित की गई हैं.  हमारा काम सिर्फ आपतक सूचना पहुंचाना हैं. टोने टोटके के मामले में आप खुद जिम्मेदार होंगे. इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. उपयोगकर्ता लेख में लिखी जानकारियों को मात्र सूचना समझें.

Source : News State Bihar Jharkhand

Tona Totka rai Tona Totka News
Advertisment
Advertisment
Advertisment