बिहार विधानसभा में आज बिहार बजट 2023-24 पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री विजय चौधरी बजट पेश कर रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार संपूर्ण बजट पेश किया जा रहा है. बजट में वैसे तो लगभग सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. बजट में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है और मुस्लिम वर्ग की महिलाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सदन में बजट के बारे में बताया कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को अब गुजारे के लिए 10 की बजाय 25 हजार बिहार की सरकार देगी. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जानकारी दी है कि नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान रखा गया है. वहीं, बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़, बालिका साइकलि योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है.
वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 10.45 लाख स्वयं सहायता समूह जीविका के लिए बने हैं. 62 अस्पतालों में जीविका दीदियों द्वारा रसोई का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने सदन में बताया कि हर जिले में महिला थाने की स्थापना की जा रही है जो महिलाओं से जुड़े अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. पुलिस महकमें में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इसके अलावा 1 करोड़ महिलाओं को SHG से जोड़ा गया है.
महिलाओं के लिए बजट में क्या?
- तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को अब गुजारे के लिए 10 की बजाए 25 हजार देगी बिहार सरकार
- नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
- बालिका पोशाक के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
- बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 200 करोड़
- बालिका साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
- जीविका 10.45 लाख स्वयं सहायता समूह बने हैं
- 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदी कर रही
- हर जिले में महिला थाने की स्थापना की जा रही है
- पुलिस बल में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित
- 1 करोड़ महिला को SHG से जोड़ा गया
HIGHLIGHTS
- बजट में रखा गया है महिलाओं का भी ध्यान
- तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता देगी सरकार
- 10 हजार की बजाय 25 हजार देगी गुजारा भत्ता
Source : News State Bihar Jharkhand