बिहार सरकार साल 2023-24 के लिए मंगलवार यानी आज बजट पेश कर रही है. महागठबंधन की सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बजट पेश किया. बता दें कि साल 2022-23 का बजट महागठबंधन सरकार का पहला बजट है. महागठबंधन सरकार में जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी समेत 7 दल शामिल है. बजट में लगभग सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. सरकार के मुताबिक, बजट में राज्य के अन्नदाताओं यानि कि किसानों का भी ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री द्वारा सदन में बताया गया कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 2008 से कृषि रोड मैप लागू, 5 सालों के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप बनाने का काम हो रहा है, पौधा संरक्षण अभियान को किसानों तक पहुंचाया जाएगा, बागवानी फसलों को बढ़ावा देने किए फसल विविधकरण को बढ़ावा दिया जाएगा, बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादों को बाजारों से जोड़ने का काम तेजी से जारी है.
ये भी पढ़ें-Bihar Budget 2023: एक क्लिक पर जानिए 'आधी आबादी' के लिए बजट में क्या है खास
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने आगे कहा कि किसानों के लिए परंपरागत फसलों के अलावा कमर्शियल खेती पर जोर दिया जा रहा है, स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च जैसे फसलों का उत्पादन जोरों से हो रहा है, 2.3 लाख फलों का पौधा किसानों में बाटा गया है. मखाना और मधु के सेक्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होंगे. मखाना और मधु की उत्पादकता बढ़ेगी. राज्य में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन की शुरूआत होगी. वित्त मंत्री ने आगे जानकारी दी कि दलहन और तिलहन फसलों के विकास पर फोकस होगा. सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को प्रतिबद्ध है. शुद्ध और साफ पानी के लिए कोशिशें लगातार व तेजी के साथ जारी हैं. सिंचाई के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है. 2008 से कृषि रोडमैप लागू किया गया है. नदियों को जोड़ने की योजना पर सरकार तेजी के साथ काम कर रही है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सदन में बताया कि किसानों के लिए सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का बजट पास किया गया है. जैविक खेती के उत्पादों को बाजार दिया जा रहा है. सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को 50 हजार दिए जा रहे हैं. पशुपालकों के लिए 525 करोड़ का बजट है और वर्षा जल संजय के लिए काम तेजी के साथ जारी है.
किसानों के लिए बजट में क्या?
- कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 2008 से कृषि रोड मैप लागू
- 5 सालों के लिए चतुर्थ कृषि रोड मैप बनाने का काम हो रहा
- पौधा संरक्षण अभियान को किसानों तक पहुंचाया जाएगा
- बागवानी फसलों को बढ़ावा देने किए फसल विविधकरण को बढ़ावा
- बंजर भूमि में लेमन ग्रास की खेती के लिए किसानों को आर्थिक सहायता
- जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए उत्पादों को बाजारों से जोड़ा जा रहा
- परंपरागत फसलों के अलावा कमर्शियल खेती पर जोर
- स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च जैसे फसलों का उत्पादन जोरों से हो रहा
- 2.3 लाख फलों का पौधा किसानों में बाटा गया
- मखाना और मधु के सेक्टर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित होंगे
- मखाना और मधु की उत्पादकता बढ़ेगी
- राज्य में मिलेट फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन की शुरूआत होगी
- दलहन और तिलहन फसलों के विकास पर फोकस होगा
- सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को प्रतिबद्ध
- शुद्ध और साफ पानी के लिए कोशिशें जारी
- सिंचाई के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है
- 2008 से कृषि रोडमैप लागू किया गया है
- नदी जोड़ो योजना पर काम जारी
- सोलर लाइट के लिए 392 करोड़
- जैविक खेती के उत्पादों को बाजार दिया जा रहा है
- सीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को 50 हजार
- पशुपालकों के लिए 525 करोड़
- वर्षा जल संजय के लिए काम जारी
HIGHLIGHTS
- महागठबंधन सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट
- किसानों का भी बजट में रखा गया है ख्याल
- पशुपालन, नदियों को जोड़ने, सोलर लाइट के लिए बजट
Source : News State Bihar Jharkhand