Ticket Tampering: बिहार में इन दिनों ट्रेन टिकट टेंपरिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. इसे देखते हुए मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने छापेमारी कर पटना के एक होटल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, ये सभी आरोपी पहले रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट काउंटर से कम दूरी की टिकट खरीदते थे और फिर उसे अपने साथ ले जाकर टिकट टेंपरिंग का काम करते थे. उस पर केमिकल डालकर स्थान का नाम बदल देते थे और उसे लंबी दूरी का टिकट बना देते थे. फिर उस गैंग के सदस्य अलग-अलग स्टेशन पर जाते थे और भोले-भाले यात्रियों को लाइन से बचने के लिए टिकट बेच देते थे.
टिकट टेंपरिंग का पुलिस ने किया खुलासा
आगे चलकर कई बार यात्रियों को पता चलता था कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं. लगातार यात्रियों से मिल रही ऐसी शिकायतों के बाद रेलवे प्रशासन भी एक्शन में आ चुकी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से नगद और कई सारे टिकट मिले हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक रेल यात्री ने एक आरोपी से दो महीने पहले टिकट खरीदा था. जब वह उसे वापस करने के लिए रेलवे काउंटर पहुंचा तो उसे पता चला कि यह टिकट तो टेंपरिंग किया हुआ है.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher: महिला शिक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, अब घर से दूर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
चार आरोपियों को छापेमारी कर किया गिरफ्तार
टेंपरिंग का पता लगने के बाद उसने मुजफ्फरपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आरपीएफ की टीम ने टेक्निलक सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाया. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को काफी सहायता मिली.
2 महीने से जांच में जुटी थी पुलिस
लगातार दो महीने से इसकी जांच कर रही पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी, जब उन्हें टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि पटना के एक होटल में कुछ लोग रुके हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस ने होटल में छापेमारी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि हमें इसकी शिकायत दो महीने पहले मिली थी. जिसके बाद हमने काफी कोशिश की और आखिरकार आरोपियों को गिरफ्तारी हुई. उनके पास से टिकट और अलग-अलग कई स्टेशनों का मुहर भी बरामद किया गया है.