बिहार में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टॉपर्स वेरिफिकेशन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बिहार मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) 28 मार्च को जारी हो सकता है. संभावित टॉपर्स का वेरिफिकेशन कल से हो सकेगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड में रिजल्ट (Bihar Board 10th 2023 Result) को लेकर तैयारियां तेज हो गई है.
यहां चेक कर रिजल्ट
परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि बोर्ड ने 14 फरवरी से 22 फरवरी तक ये परिक्षाएं करवाई थी. वहीं, एग्जाम रिजल्ट की सटीक तारीख और समय के लिए हमारे साथ बने रहिए. हम इस रिजल्ट से जुड़ी सभी सूचनाओं को लगातार ट्रेक कर रहे हैं. आपको बता दें कि 2022 में, बीएसईबी 10 वीं का परिणाम 31 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था. Bihar Board 10th Result 2023 के साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स 2023 की भी घोषणा की जाएगी.
बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें? (How to check BSEB 10th Result 2023)
बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर BSEB 10th Result का एक लिंक मिलेगा.
इस लिंक पर क्लिक करें.
फिर एक नया पेज खुलेगा. जिस पर आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरनी होगी.
अब रिजल्ट पेज स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
रिजल्ट को चेक कर डाउनलोड कर लीजिए.
HIGHLIGHTS
- 28 मार्च को जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट
- टॉपर्स वेरिफिकेशन को लेकर शुरू हुई तैयारी
- संभावित टॉपर्स का कल से हो सकेगा वेरिफिकेशन
- कुल 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
- बिहार बोर्ड में रिजल्ट को लेकर तेज हुई तैयारी
Source : News State Bihar Jharkhand