बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं और अब 10वीं के परीक्षा परिणाम का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर बोर्ड कबतक रिजल्ट जारी कर सकेगा. बोर्ड से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, इसी सप्ताह के अंत तक BSEB 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से BSEB 10वीं रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच किया गया था. माना जा रहा है कि बोर्ड 31 मार्च तक मैट्रिक के नतीजे जारी कर देगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है. छात्र-छात्राओं को SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए 'BIHAR 10' टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद उनके नंबर पर रिजल्ट आ जाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए.
जिसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर डालेंगे और समिट बटन पर क्लिक करेंगे. जिसके बाद रिजल्ट खुल जाएगा. रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, भाभी को बचाने गया देवर भी झुलसा
12वीं के रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट का इंतेजार कर रहे छात्रों को लिए बड़ी खबर है. बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर 2 बजे रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी किया. BSEB की ऑफिशियल साइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. आपको बता दें कि इस साल 13 लाख 18 हजार छात्रों ने परीक्षा (Bihar Board 12th Result Update) दी थी. शिक्षा मंत्री ने सभी परिक्षार्थियों को बधाई दी है. फिलहाल भारी ट्रैफिक की वजह से बिहार बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुल रही है. 83 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता हाथ लगी है.
किसने किया टॉप
कला संकाय के 83 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. तीनों ही संकाय में छात्राओं ने टॉप किया है. वाणिज्य में सौम्या और रजनीश ने टॉप किया है. दोनों ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साइंस संकाय की टॉपर आयुषी नंदन बनीं हैं. आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (98.4%) लाकर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ऑर्ट्स संकाय में मोहनिशा ने टॉप किया है. मोहनिशा ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. टॉप सिक्स में फर्स्ट पोजीशन वाले को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा. वहीं, सेकंड पोजीशन वाले को 75 हज़ार रुपए और लैपटॉप दिया जाएगा तो थर्ड पोजीशन वाले छात्र को 50 हजार रुपए और लैपटॉप मिलेगा.
biharboardonline.bihar.gov.in बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट है. इसमें 6 लाख 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे. ये परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक ली गई थी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने जानकारी देते हुए बताया था कि शिक्षा विभाग, प्रो चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को 2:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस दौरान शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- BSEB जल्द जारी करेगा 10वीं का परीक्षा परिणाम
- 31 मार्च 2023 तक घोषित हो सकते हैं परिणाम
Source : News State Bihar Jharkhand