Horoscope 8 March 2023: जानिए होली पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत, क्या करना चाहिए उपाय

आज होली का त्योहार है और हर कोई होली की उमंग और उत्साह से भरा हुआ है. इसी उल्लास को और बढ़ाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि रंगों के त्योहार होली का क्या महत्व है और हम इस पर्व को और बेहतर कैसे बना सकते हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rashifal holi

राशिफल( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आज होली का त्योहार है और हर कोई होली की उमंग और उत्साह से भरा हुआ है. इसी उल्लास को और बढ़ाने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि रंगों के त्योहार होली का क्या महत्व है और हम इस पर्व को और बेहतर कैसे बना सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आज के दिन हम ऐसा क्या खास करें कि ये होली हो जाए गुडलक वाली. इस दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए और कब है शुभ मुहूर्त ये सब आपको हम बताएंगे.   

आज का पंचांग 

8 मार्च 2023

दिन-  बुधवार
सूर्योदय- सुबह 6.39 बजे
सूर्यास्त-  शाम 6.24 बजे
चंद्रोदय होगा- शाम 7.13 बजे
चंद्र अस्त होगा- सुबह 7.11 बजे
चंद्रमा रहेगा सिंह राशि में 
पक्ष - कृष्ण पक्ष
तिथि - द्वितीया
नक्षत्र - पूर्व फाल्गुनी
योग- शूल
शुभ मुहूर्त-  अभिजित - दोपहर 12:08 से 12:54 तक
राहु काल- दोपहर 12.31 से 2.00 तक
दिशा शूल-  उत्तर दिशा

सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल होली पर ग्रहों का संयोग भी बन रहा है. इस बार 6 मार्च को शनिदेव कुंभ राशि में उदय हुए हैं. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है. साथ ही इस बार होली के बाद ग्रहों की चाल से बहुत ही अच्छा राजयोग बनने जा रहा है. ये राजरोग गजलक्ष्मी राजयोग के नाम से जाना जाता है. इस राजयोग का असर भी सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है तो आइए जानते हैं कि इस होली पर किन जातकों की किस्मत चमकेगी.

नववर्ष के आरंभ का प्रतीक है होली 

हिंदी पंचाग के होली फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है. ये त्यौहार बसंत ऋतु के स्वागत का त्यौहार माना जाता है. इसी दिन से नववर्ष की शुरूआत भी हो जाती है. इसलिए होली पर्व नवसंवत और नववर्ष के आरंभ का प्रतीक है. ये त्यौहार बुराई की सत्ता पर अच्छाई की विजय का भी संकेत है तो आइए आज सबसे पहले जानते हैं कि होली के इस पावन पर्व का क्या महत्व है. होली कई सालों से मनाया जाने वाला, सबसे पुराने हिंदू त्यौहारों में से एक है. होली का त्यौहार मनाने के पीछे कई ऐतिहासिक और पौराणिक कहानियां है. इस पर्व को लेकर कई किंवदंतियां भी रही हैं तो आइए अब बताते हैं कि इस पर्व से जुड़ी क्या मान्यताएं और परंपराएं हैं.

राशि के अनुसार रंगों का करें प्रयोग 

रंगों का हमारे जीवन में विशेष स्थान होता है. ये जितना सकारात्मक प्रभाव डालते हैं उतना ही नकारात्मक भी डालते हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि हम रंगों का चयन भी सोच समझकर करें और बात जब होली की हो तो हमें और ज्यादा सजग रहने की जरूरत है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अपनी राशि अनुसार रंगों का प्रयोग किया जाए तो ग्रह दोष अपने आप ही खत्म होने लगते हैं.

आज का राशिफल

इस होली पर हर राशि के जातकों को क्या खास करना है. उन्हें क्या सावधानी बरतनी है, क्या खास उपाय करना है जिससे ये होली उनके लिए शुभ फलदायी साबित हो.

1. मेष राशि 

होली के बाद मेष राशि में गुरु-चंद्रमा की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। यह राजयोग आपकी राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है. इससे आपको आर्थिक मोर्चे पर मजबूती मिलेगी. धन लाभ के बेहतीन मौके मिलेंगे. नौकरीपेशा जाताकों के प्रमोशन और आय में इजाफा देखने को मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और भाग्य का साथ मिलेगा.

इस राशियों का स्वामी मंगल है और मंगल का रंग लाल है. इसलिए इस राशि वालों को होली के दिन लाल रंग के गुलाल से होली खेलनी चाहिए. आप चाहें तो गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं. इस होली पर मेष राशि वाले लाल रंग के चंदन भगवान को लगाएं और लाल रंग के रंग-गुलाल से होली खेलें. 

2.  वृष राशि 

इस राशि के स्वामी शुक्र है जिन्हें भोर का तारा या चमकता तारा भी कहा जाता है. शुक्र का रंग सफेद और गुलाबी बताया गया है. होली पर सफेद रंग से होली खेलना संभव नहीं है. इसलिए आप सिल्वर रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.

3 मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को भी गुरु-चंद्रमा से बना गजलक्ष्मी राजयोग अच्छा समय का संकेत है. भाग्य का साथ मिलने से इस दौरान कई तरह के रूके हुए काम पूरे होंगे। व्यापारी वर्ग को व्यापार में मुनाफा और अनेक तरह की  लाभ की संभावनाएं पैदा होंगी. जो काम पिछले कई दिनों या फिर महीनों से फंसे हुए थे वे अब आसानी के साथ पूरे होंगे.

मिथुन राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह हैं. बुध का रंग हरा माना गया है. ऐसे में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए और जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए इन दोनों राशि वालों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए.  

सावधानी - होली के बाद नए काम शुरू करें, मिलेगी सफलता   
उपाय - होली पर मिथुन राशि वाले हरे रंग अपने ईष्ट भगवान को लगाएं और हरे रंग से होली खेलें. 

4 कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं.चंद्रमा का रंग सफेद है. इसलिए कर्क राशि के लोग सिल्वर कलर से होली खेल सकते हैं. लेकिन चूंकि इस रंग में बहुत अधिक केमिकल मिला होता है. इसलिए आप चाहें तो किसी भी रंग को दही में मिलाकर होली खेल सकते हैं. 

5. सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के ग्रह स्वामी सूर्य देव हैं. सूर्य का रंग नारंगी है. इसलिए होली पर सिंह राशि वालों को भी पीले या नारंगी रंग के गुलाल से होली खेलनी चाहिए. होली पर सिंह राशि वाले पीले रंग अपने ईष्ट भगवान को लगाएं और पीले रंग से होली खेलें.  

6. कन्या राशि 

कन्या राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह हैं. बुध का रंग हरा माना गया है. ऐसे में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए और जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए इन दोनों राशि वालों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए. 

7 तुला राशि 

तुला राशि के स्वामी शुक्र है जिन्हें भोर का तारा या चमकता तारा भी कहा जाता है. शुक्र का रंग सफेद और गुलाबी बताया गया है. होली पर सफेद रंग से होली खेलना संभव नहीं है. इसलिए आप सिल्वर रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं. 

8. वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है और मंगल का रंग लाल है. इसलिए इन दोनों ही राशि वालों को होली के दिन लाल रंग के गुलाल से होली खेलनी चाहिए. आप चाहें तो गुलाबी रंग से भी होली खेल सकते हैं.

9 धनु राशि

मेष राशि में बना गजलक्ष्मी राजयोग धनु राशि वालों के लिए शुभ और सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. धन के अच्छे स्त्रोत दिखाई देंगे. करियर में तरक्की मिलने की संभावना है. जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं उनकी नौकरी के लिए एक साथ कई अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. व्यापार में आपके द्वारा बनाई गई योजना अब जमीन पर दिखाई देने लगेगी. 

इस राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं और ज्योतिष शास्त्र में गुरु का रंग पीला बताया गया है. इसलिए इस राशि के लोगों को होली पर पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. इससे आपके जीवन में शुभता आएगी. होली पर धनु राशि वाले पीले रंग अपने ईष्ट भगवान को लगाएं और पीले रंग से होली खेलें. 

10 मकर राशि 

इस राशि के लोगों के स्वामी ग्रह शनि देव हैं. शनि का रंग काला और नीला बताया गया है. ऐसे में होली पर आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए और हर तरह से ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए नीले रंग से होली खेल सकते हैं.

11 कुंभ राशि 

मकर राशि की तरह ही कुंभ राशि के लोगों के भी स्वामी ग्रह शनि देव हैं. शनि का रंग काला और नीला बताया गया है. ऐसे में होली पर आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए और हर तरह से ग्रह दोष से छुटकारा पाने के लिए नीले रंग से होली खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार का ऐसा गांव जहां 200 सालों से नहीं मनाई जा रही होली, जानिए आखिर क्या है वजह

12 मीन राशि 

इस राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं और ज्योतिष शास्त्र में गुरु का रंग पीला बताया गया है. इसलिए इन दोनों ही राशि के लोगों को होली पर पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. इससे आपके जीवन में शुभता आएगी.

HIGHLIGHTS

  • होली पर किन जातकों की किस्मत चमकेगी
  • नववर्ष के आरंभ का प्रतीक है होली 
  • राशि के अनुसार रंगों का करें प्रयोग  

Source : News State Bihar Jharkhand

Aaj Ka Rashifal Astrology rashifal 8 March horoscope bhavishyafal 2023 Horoscope 8 March Astrology prediction 8 March 8 March ka rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment