बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. एनडीए में बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) को 5 और हम व एनएलएम को 1-1 सीटें दी गई है. समस्तीपुर सीट लोजपा (रामविलास) को दी गई है तो वहां से चिराग पासवान ने शाम्भवी चौधरी को मौका दिया है. 19 अप्रैल को शाम्भवी सिंह ने समस्तीपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरेगी. टिकट मिलने के बाद शाम्भवी सिंह अपने पिता अशोक चौधरी के साथ पहली बार समस्तीपुर पहुंची, जहां पिता के साथ उन्होंने रोड शो किया. शाम्भवी के रोड शो के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा का इंतजाम ऐसा था कि भीड़ अशोक चौधरी और शाम्भवी चौधरी के आस-पास तक पहुंच ही नहीं पाई. जिसको लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ ही आमलोगों में भी नाराजगी देखी गई. वहीं, रोड शो को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि आज का दिन शुभ था. इसलिए अपनी बेटी के साथ समस्तीपुर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- सारण में रोहिणी आचार्य का रोड शो, कहा- BJP में बलात्कारियों व भ्रष्टाचारियों की फौज
शाम्भवी चौधरी के रोड शो से एनडीए कार्यकर्ताओं में नाराजगी
इस रोड शो के दौरान अशोक चौधरी और उनकी बेटी दोनों ने ही डॉ भीमराव अम्बेडकर, बाबू सत्यनारायण सिन्हा और कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद समस्तीपुर के ऐतिहासिक थानेश्वर मंदिर और मणिपुर माता मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना भी की. बेटी को प्रत्याशी बनाए जाने पर मंत्री अशोक चौधरी ने खुशी जताते हुए मीडिया से कहा कि मेरी बेटी पूरे देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी है. इसके साथ ही कहा कि मुझे विश्वास है कि समस्तीपुर की जनता उसे जीत का आशीर्वाद मिलेगा और वे सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करेगी. आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम मोदी की अगुवाई में समस्तीपुर से शाम्भवी अपने क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास करेगी.
सबसे कम उम्र की लोकसभा प्रत्याशी बनी शाम्भवी
वहीं, पिता के बेटे समस्तीपुर प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से पहले ही दिन रोड शो के दौरान उन्हें जनता का व्यापक समर्थन मिला है. इससे यह तो स्पष्ट हो चुका है कि जनता का विश्वास पीएम मोदी पर और भी ज्यादा बढ़ चुका है. वहीं, शाम्भवी चौधरी 19 अप्रैल को दिन के 11 बजे अपना नामांकन भरेगी. इस तरह से शाम्भवी देश में सबसे कम उम्र की एनडीए प्रत्याशी बन चुकी है. इस पर पिता अशोक चौधरी ने कहा कि अभी तक जितने भी नामांकन भरे गए, मेरी बेटी सबसे कम उम्र की है और महादेव चाहेंगे तो मेरी बेटी सबसे कम उम्र की सांसद बनने का भी गौरव प्राप्त करेगी. हिंदुस्तान के इतिहास में यह गौरव समस्तीपुर को मिलेगा.
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में शाम्भवी चौधरी का रोड शो
- सबसे कम उम्र की लोकसभा प्रत्याशी बनी शाम्भवी
- रोड शो से एनडीए कार्यकर्ताओं में नाराजगी
Source : News State Bihar Jharkhand