भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला चल रहा है. दो दिन का खेल खत्म होने के बाद कंगारू की पहली पारी में 465 के रनों के जवाब में भारत पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना चुका है, लेकिन अब क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच ये बात हो रही है कि भारत या तो फाइनल में हार का सामना करेगी या मैच बिना परिणाम के ही समाप्त हो जाएगा. फिलहाल, विकेट के बीचों बीच अंजिक्य रहाणे के साथ केएस भरत मौजूद हैं. इस बड़े मैच से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पदार्पण करने वाले थे, लेकिन उन्हें अब भी अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार करना होगा. आईए जानते हैं आखिरकार क्यों नहीं भरत की जगह किशन को टीम में जगह दी गई.
किशन के पास टेस्ट मैच का अनुभव नहीं
स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद WTC के लिए केएल राहुल विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल होते, लेकिन आईपीएल सीजन 16 में राहुल भी चोटिल हो गए. जिसके बाद से टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई. ऐसे में वनडे और टी 20 में अपना स्थान पुख्ता कर चुके किशन को ओवल में खेलने के लिए टीम में मौका दिया गया. जब आस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी, तो उस समय भी किशन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं भरत
इसी साल मार्च में कंगारू के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रीकर भरत 4 टेस्ट मैचों के 6 पारियों में एक बार नॉट आउट रहते हुए 59.4 की स्ट्राईक रेट से 101 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 44 रन रहा है, जबकि विकेट के पीछे सात कैच के साथ एक स्टंपिंग भी कर चुके हैं. इसी अनुभव श्रीकर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम में शामिल किया गया.
स्क्रिप्ट-पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- टेस्ट में डेब्यू करने से फिर वंचित रहे किशन
- किशन, भरत चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं
- ओवल में टीम इंडिया हैं संकट में
Source : News State Bihar Jharkhand