भारत के स्टार क्रिकेटर और विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. जी हां, मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने दलीप ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से डेब्यू नहीं करने के कारण पटना के ये बल्लेबाज नाराज चल रहे हैं. इसलिए उन्होंने ये सीरीज खेलने से मना कर दिया है. वैसे इंडीज दौरे के लिए ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में मौजूद रहेंगे. आईए जानते हैं आखिर क्यों नहीं किशन अपने घर में खेलना चाहते हैं.
दो बार चयन होने के बावजूद मौका नहीं मिला
किशन को इस साल दो बार टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन दोनों बार किशन को डेब्यू का मौका नहीं मिला. पहली बार साल के शुरुआत में कंगारू के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें 15 सदस्सीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में आगाज करने का मौका नहीं मिला. हाल ही में द ओवल में संपन्न हुए वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उनको डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
श्रीकर भरत असफल साबित हुए थे
बड़े मैच में ईशान की जगह शामिल किए गए श्रीकर भरत पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तेईस रन बना पाए. अगर किशन को उनकी जगह पर तरजीह दिया जाता, तो हो सकता था आज परिणाम कुछ और होता. श्रीकर के फ्लॉप शो के कारण क्रिकेट पंडितों ने ईशान को बड़े मैचों के फाइनल में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की थी.
कैसा है ईशान का अंतरराष्ट्रीय करियर
किशन अभी तक 14 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 13 पारियों में एक बार नॉट आउट रहते हुए 510 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 मैचों की बात करें तो 27 मैचों के 27 पारियों में उन्होंने 653 रन बनाए हैं, लेकिन अब ये उम्मीद की जा रही है कि इंडीज दौरे से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकते हैं.
स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- कैसा है ईशान का अंतरराष्ट्रीय करियर
- दो बार चयन होने के बावजूद मौका नहीं मिला
- दलीप ट्रॉफी से दूर हुए पटना के स्टार बल्लेबाज
Source : News State Bihar Jharkhand