मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की मतों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई. आरडीएस कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना हो रही है. वहीं, पहले रुझान का परिणाम आ गया है. JDU पहले रुझान में आगे चल रही है. कुल 14 टेबुल पर मतों की गिनती हो रही है. 2 टेबल पर पोस्टल बैलट की गिनती चल रही है. एक राउंड में 14 बूथों के ईवीएम की मतगणना हो रही है. बता दें कि, 23 राउंड में सभी 320 बूथों के ईवीएम की मतगणना हो जाएगी. मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व अधिकारियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. वहीं, महागठबंधन के प्रतियाशी सुबह पूजा पाठ करके मतगणना स्थल पर पहुंचे. मनोज कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन की जीत होनी तय है.
कुढ़नी विधानसभा में कुल 311728 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया है. मतदान के लिए कुल 320 मतदान केंद्र बनाये गए थे. जहां लोगों ने अपना मतदान किया था. महागठबंधन के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ ललन सिंह समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया था. वहीं, बीजेपी का समर्थन करने के लिए चिराग पासवान और फिल्म स्टार रवि किशन कुढ़नी पहुंचे थे और बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता के लिए उन्होंने वोट की अपील की थी.
बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बता दें कि, केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही विधायक रह चुके हैं. वहीं, अगर वीआईपी पार्टी की बात करें तो नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने BJP और JDU के वोट बैंक में सेंध मारने के लिए एक बार फिर बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा है. कुल 13 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत इस चुनाव में आजमाया है लेकिन यहां JDU और BJP के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.
Source : News State Bihar Jharkhand