कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र बिहार के दरभंगा में पड़ता है. इस इलाके में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर में अगल बगल के क्षेत्रों के साथ नेपाल तक से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं, जो कि इलाके के लोगों को रोजगार का जरिया भी है. वहीं, कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से लगातार दो बार से जदयू के विधायक शशि भूषण हजारी हैं. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में लोजपा प्रत्याशी रामचन्द्र पासवान को हराकर शशि भूषण पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक बने.
यह भी पढ़ें : Bihar Election 2020 : महिशी विधानसभा क्षेत्र का 1977 से लेकर 2015 तक का जानें इतिहास
2015 में शशि भूषण हजारी ने बीजेपी को छोड़ जदयू का दामन थामा. महागठबंधन ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और फिर से जीत दर्ज की. इस बार शशि भूषण हजारी ने अपने निकटतम लोजपा के प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को करीब 18 हजार वोट से हराया था.
यह भी पढ़ें : रकुलप्रीत की याचिका पर कोर्ट ने केंद्र और NBA को जारी किया नोटिस
विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 227293 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 52.55 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 47.45 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 116303 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.
Source : News Nation Bureau