Advertisment

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कुशवाहा ने नीतीश पर किया प्रहार

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

author-image
Sahista Saifi
New Update
संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कुशवाहा ने नीतीश पर किया प्रहार

संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कुशवाहा ने नीतीश पर किया प्रहार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि ऐसा करके वो भाजपा के समक्ष आत्मसमर्पण कर उसकी ‘बी-टीम’ बन गए हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूण्यतिथि पर पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि मेरे बड़े भाई नीतीश कुमार नागरिकता मुद्दे का विरोध करने वाले असम राज्य के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हैं और असम जाकर इसका विरोध करते हैं पर उनकी पार्टी संसद में इस मुद्दे पर आत्मसमर्पण कर देती है.

यह भी पढ़ेंः देश के सबसे कठिन दौर में मुझे जनता के बीच खुद की कमी खल रही, लालू ने तेजस्वी से कही ये बात

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार नागरिकता मुद्दे पर किसके साथ हैं, तय नहीं कर पा रहे हैं और उनके पार्टी के नेता इस पर अलग-अलग बयान दे रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की चर्चा करते हुए कुशवाहा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर नीतीश, उनकी अच्छी सलाह पर ध्यान नहीं देंगे क्योंकि हम उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. किशोर के गलत दल में शामिल होने की बात करते हुए कुशवाहा ने उन्हें उससे बाहर आने की सलाह दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नागरिकता मुद्दे के जरिए केंद्र पर जानबूझकर एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने का आरोप लगाया. नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों के अलग-अलग तारीखों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बारे में महागठबंधन में शामिल कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी दलों को एक ही दिन कार्यक्रम को आयोजित करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः नागरिकता कानून के खिलाफ पटना में भी बवाल, उग्र भीड़ ने पुलिस पोस्ट फूंके

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 21 दिसंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है, जबकि इसी मुद्दे पर वामपंथी दल 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे. वाम दलों ने शनिवार को राजद से अपने 'बिहार बंद' कार्यक्रम को 19 दिसंबर कर देने की अपील की है.

Source : भाषा

JDU Upendra Khushwaha Citizen Amendment Bill 2019 Upendra Kushwaha Slams Nitish KUmar Upendra Kushwaha Slams BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment